पीजी मेडिसिन की नौ सीटों पर मान्यता को लेकर एमसीआइ टीम ने किया निरीक्षण
Advertisement
मेडिसिन की लाइब्रेरी देख कहा, बेहतरीन
पीजी मेडिसिन की नौ सीटों पर मान्यता को लेकर एमसीआइ टीम ने किया निरीक्षण भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के मेडिसिन विभाग के पीजी में नौ सीट की मान्यता को लेकर एमसीआइ की एकल टीम ने सोमवार को निरीक्षण किया. अहमदाबाद मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग की प्रो (डॉ) पारुल भट्ट ब्लड बैंक पहुंची. उस समय ब्लड […]
भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के मेडिसिन विभाग के पीजी में नौ सीट की मान्यता को लेकर एमसीआइ की एकल टीम ने सोमवार को निरीक्षण किया. अहमदाबाद मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग की प्रो (डॉ) पारुल भट्ट ब्लड बैंक पहुंची. उस समय ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ रेखा झा नहीं थीं. हालांकि बाद में डॉ रेखा झा पहुंचीं. उन्होंने मौजूद ब्लड बैंक की मेडिकल ऑफिसर डॉ दिव्या सिंह से ब्लड बैंक के बारे में विस्तृत जानकारी ली. डॉ पारूल ने ब्लड बैंक का कंपोनेंट रूम भी देखा और बोली बेस्ट.
रेडियोलॉजी विभाग का निरीक्षण. इसके बाद एमसीआइ मेंबर डॉ पारुल रेडियोलॉजी विभाग पहुंचीं. उन्हें विभाग के अध्यक्ष डाॅ एके मुरारका ने बताया कि रेडियाेलॉजी विभाग में हर रोज औसतन 250 से अधिक एक्सरे, आठ से नौ सिटी स्कैन, 125 से अधिक अल्ट्रासाउंड जांच की जाती है. दो बजे के बाद अल्ट्रासाउंड जांच बंद हो जाता है लेकिन गंभीर मामले में सोनोलॉजिस्ट को आॅन काॅल के जरिये बुलाकर अल्ट्रासाउंड जांच करायी जाती है.
डॉ पारुल ने एमआरआइ मशीन के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि एमआरआइ मशीन जब आ जाये और काम करने लगे तो इसकी फोटो व शुरू होने संबंधी रिपोर्ट एमसीआइ को भेज दें. मेडिसिन विभाग के निरीक्षण के क्रम में डॉ पारुल भट्ट मेडिसिन विभाग में पहुंची. यहां पर उन्होंने विभाग की लाइब्रेरी देख बोली, वाह! इतनी बेेहतरीन लाइब्रेरी तो उनके भी कॉलेज में नहीं है. इसके बाद उन्होंने विभाग का लेक्चर थिएटर, आइसीयू को देखा. बेड के बारे में पूछा. विभाग के अध्यक्ष डॉ केडी मंडल ने कहा कि विभाग में मौजूद कुल 120 बेड की तुलना में 110 मरीज जबकि इमरजेंसी के 40 बेड की तुलना में 35 मरीज भर्ती हैं. ये देख उन्होंने कहा कि बहुत भीड़ है यहां पर मरीजों की.
पहुंची आउटडोर, पूछा मेडिसिन की ओपीडी में कितने मरीज
इसके बाद डॉ पारुल भट्ट इमरजेंसी के मेडिसिन वार्ड को देखने के बाद सीधे मेडिसिन विभाग के ओपीडी में पहुंची. जहां उन्हें बताया गया कि सोमवार की ओपीडी में 452 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ. वह बोली कि इस अस्पताल में मरीजों की बेतहाशा भीड़ के बावजूद बेहतर इलाज-जांच मिलना सुखद है.
कॉलेज में हुआ हेड काउंट
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह के साथ एमसीआइ मेंबर डॉ पारुल भट्ट ने मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों का हेड काउंट किया. इस दौरान विभाग के मौजूदा फैकल्टी को संतोषप्रद पाया. निरीक्षण के दाैरान जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल, मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ हेमशंकर शर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ शैलेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement