पीरपैंती : प्रखंड के खवासपुर के जिला भाजपा एससी एसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोज मंडल की गोली मारकर की गयी हत्या मामले में एकचारी थाने में मृतक की मां मभिया देवी के लिखित बयान पर छह लोगों के हत्याकांड में शामिल होने का मामला दर्ज किया गया है. मृतक की मां के बयान से उक्त हत्याकांड प्रेम प्रसंग के कारण मौल टोला की एक लड़की के पिता के द्वारा रचित षड़यंत्र का परिणाम है, जिसमें लड़की के पिता, उसके दो भाई, लड़की के मामा व दो लोग को शामिल बताया गया है.
बयान में कहा गया है कि उसके मृतक लड़के को उक्त लोगों ने लड़की से संपर्क नहीं बनाने की धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी हत्या से पूर्व दी थी. हत्या की रात उसका पुत्र रात में खाना खाकर सोया था. अचानक रात में कुछ लोगों के पैर की आहट सुन कर वह जगी तो देखा कि तीन लोग हाथ में पिस्तौल लेकर उसके बेटे के पास खड़े थे, जिसमें एक के ललकारने पर साथ में खड़े दो लोगों ने उसके पंजराठी व खोपड़ी में गोली मार भाग निकले. परिजन जब तक बाहर निकले, मनोज की मौत हो गयी थी. पुलिस गोपनीयता के कारण आरोपितों का नाम उजागर नहीं कर रही है. थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने कहा कि आरोपितों की धड़पकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.