नाथनगर : नाथनगर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के कंझिया में बीते मंगलवार को मैट्रिक की छात्राओं से छेड़छाड़ का मामले कोई पहली घटना नही है. इससे पहले भी मनचलों ने लड़कियों के साथ बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. अक्टूबर 2016 में नाथनगर थाना क्षेत्र के बैरिया में बेखौफ युवक पिंटू मंडल ने छठी कक्षा […]
नाथनगर : नाथनगर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के कंझिया में बीते मंगलवार को मैट्रिक की छात्राओं से छेड़छाड़ का मामले कोई पहली घटना नही है. इससे पहले भी मनचलों ने लड़कियों के साथ बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. अक्टूबर 2016 में नाथनगर थाना क्षेत्र के बैरिया में बेखौफ युवक पिंटू मंडल ने छठी कक्षा के छात्रा आरती कुमारी की दिन दहाड़े घर में घुस कर हत्या कर दी थी और घटना को अंजाम देकर बेखौफ हत्यारा साइकिल से निकल गया था. यही नहीं आरोपित ने छात्रा के परिजनों को घर छोड़ कर भागने की धमकी दी थी. आरोपित पिंटू आरती से एकतरफा प्यार करता था तथा उससे शादी करना चाहता था.
इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई काफी सुस्त हुई . पुलिस आरोपित को घटना के 20 दिन बाद तक भी नहीं पकड़ सकी. अंततः मृतक के परिजन घर छोड़ कर भाग गये. अभी आरती के पिता साहेब यादव मधुसूदनपुर के करेला में रह रहे हैं. आरती के पिता साहेब यादव कहते हैं कि हमलोग आरोपितों के आतंक से खौफ में जी रहे है.
घर तो छोड़ना ही पड़ा, साथ-साथ खेत पर भी आरोपित चढ गया है. दो बीघा खेत बैरिया में था जिसके भौलीदार को आरोपितों ने भगा दिया और खेत खुद जोतने लगा. इसके अलावा घर का भी सारा सामान लूट लिया और घर तोड़ दिया. पुलिस के पास कई बार मामले को लेकर गये. पहले तो पुलिस मिलने से इंकार करती रही बाद में हत्या मामले में आरोपित पर सख्त कार्रवाई करने की बात कह कर वापस कर दिया. इस मामले में नाथनगर के प्रभारी थानाध्यक्ष हरिकिशोर सिंह ने बताया कि हमें हाल में ही कुछ दिन के लिए प्रभार मिला है. मेरे रीजन में ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है. पहले के मामले की हमें जानकारी नहीं है. दूसरी घटना नुरपुर के सरपंच के भतीजी के साथ 22 जनवरी को हुई. लडकी सरस्वती पूजा में अपने कोचिंग जा रही थी. इसी दौरान मिर्जापुर के लड़के ने उसके साथ छेड़खानी का प्रयास किया. मामले ने तूल पकड़ लिया और घटना की रात आरोपित पक्ष के करीब सौ लोग सरपंच के घर पर चढ़ गये. इस दौरान दोनों ओर से 50 राउंड गोली और बम चले थे. मामले में दोनों तरफ के 12 नामजद और 25 अज्ञात आरोपित बनाये गये. इसमें सरपंच की ओर के एक आरोपित को छोड़ कर बाकी एक को भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है.