सजौर, बाथ व नगराह में बनेगा विद्युत उपकेंद्र, निर्माण की प्रक्रिया शुरू
Advertisement
150 करोड़ से किसानी के लिए बनेंगे 22 कृषि फीडर, आठ का निर्माण शुरू
सजौर, बाथ व नगराह में बनेगा विद्युत उपकेंद्र, निर्माण की प्रक्रिया शुरू भागलपुर : किसानों के दिन जल्द बहुरेंगे. खेती करना घाटे का सौदा साबित नहीं होगा. सिंचाई पर सबसे ज्यादा लागत आने की समस्या से जल्द छुटकारा मिलेगा. बिजली के मामले में किसानों को कई तरह की परेशानी होती है. इन परेशानियों को दूर […]
भागलपुर : किसानों के दिन जल्द बहुरेंगे. खेती करना घाटे का सौदा साबित नहीं होगा. सिंचाई पर सबसे ज्यादा लागत आने की समस्या से जल्द छुटकारा मिलेगा. बिजली के मामले में किसानों को कई तरह की परेशानी होती है. इन परेशानियों को दूर करने के लिए कृषि फीडर बनाया जा रहा है, ताकि किसानों को पर्याप्त बिजली मिल सके और सिंचाई में दिक्कत नहीं हो. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना को स्वीकृति मिल चुकी है.
खेती किसानी के लिए अलग से एक साथ आठ कृषि फीडर बनाने का काम भी शुरू हो गया है. यह 150 करोड़ की योजना है. फ्रेंचाइजी एरिया को छोड़ नवगछिया व सुलतानगंज विद्युत सब डिवीजन में अलग से 22 कृषि फीडर बनेगा. तीन जगहों पर नया विद्युत उपकेंद्र का भी निर्माण होगा. सजौर, बाथ एवं नवगछिया के नगरह में विद्युत उपकेंद्र निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो अलग से कृषि फीडर व विद्युत उपकेंद्रों का निर्माण डेढ़ साल के अंदर हो जायेगा और खेती किसानी के लिए पर्याप्त बिजली आपूर्ति शुरू हो जायेगी.
मोटर नहीं चलने की समस्या से मिलेगा छुटकारा : वर्तमान में ज्यादातर खेती किसानी इलाके में बिजली नहीं है. जहां बिजली पहुंची है, तो किसानों और आम लोगों को एक साथ आपूर्ति होती है. सिंचाई के लिए जब बिजली की जरूरत होती है, तभी बिजली लोड के चलते पर्याप्त वोल्टेज नहीं मिलता है. अब ऐसा नहीं होगा. कृषि फीडर अलग से बनने पर केवल खेती किसानी के लिए ही कनेक्शन मिलेगा. मोटर नहीं चलने की समस्या से किसानों को परेशान नहीं होना पड़ेगा.
कम से कम छह किसानों पर मिलेगा कनेक्शन : कृषि फीडर से कनेक्शन लेने के लिए कम से कम छह किसानों का आवेदन होना चाहिए. इसके बाद वहां 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. जहां से उनके खेतों में पानी की सप्लाई होती रहेगी.
सिंचाई पर सबसे ज्यादा लागत आने की समस्या से मिलेगा छुटकारा
यहां बन रहे कृषि फीडर
शाहकुंड : 02
सुलतानगंज : 02
सजौर : 02
नगराह : 02
जहां विद्युत उपकेंद्र का निर्माण : सजौर, बाथ व नवगछिया
फ्रेंचाइजी एरिया छोड़ जिले में खेती किसानी के लिए 22 फीडर व तीन विद्युत उपकेंद्र बनना है. आठ कृषि फीडर बन रहा है. बाकी फीडर बनाने का काम जल्द शुरू होगा. 150 करोड़ का प्रोजेक्ट है. डेढ़ साल में पूरा करने का टारगेट है. फ्रेंचाइजी एरिया में भी सर्वे होगा और अलग से कृषि फीडर बनाने के लिए डीपीआर तैयार किया जायेगा.
सुनील गावस्कर, विद्युत कार्यपालक अभियंता(प्रोजेक्ट)
फ्रेंचाइजी एरिया में जल्द शुरू होगा सर्वे और बनेगा डीपीआर : फ्रेंचाइजी एरिया में भी खेती किसानी के लिए अलग से कृषि फीडर और विद्युत उपकेंद्र बनेगा. इसके लिए जल्द ही सर्वे कार्य शुरू हाेगा. सर्वे रिपोर्ट में शामिल किया जायेगा कि कहां कितने फीडर और विद्युत उपकेंद्र बनेगा, जिससे कि सिंचाई के लिए किसानों को पर्याप्त बिजली मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement