जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के पुरैनी की रुखसाना खातून ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. उसने पुलिस को बताया कि वर्ष 2010 में उसकी शादी बांका जिले के विदाईडीह के औरंगजेब से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद वे लोग दो लाख रुपये व मोटरसाइकिल की मांग करने लगे. साल भर पहले दहेज मांगने पर वह अपने मायके आ गयी.
साथ में पति भी आ गया. पति ने मायकेवालों से कहा कि दहेज मिलने के बाद ही उसे वापस ले जायेगा. मायके वाले दहेज देने में असमर्थ हैं. ससुराल में सास, भैंसूर और अन्य लोग दहेज के लिए मारपीट करते थे. दोनों बच्चियों के साथ केरोसिन छिड़क कर जला देने की धमकी देते थे. अभी उसकी दोनों बच्चियां पिता के पास ही है.