रेलवे. अब सहरसा का सफर हुआ चार घंटे का
Advertisement
सुविधा तो मिली, पर अव्यवस्था ने रुलाया
रेलवे. अब सहरसा का सफर हुआ चार घंटे का भागलपुर : सहरसा से भागलपुर और भागलपुर से सहरसा के लिए गुरुवार को भागलपुर-सहरसा स्पेशल ट्रेन खुली. ऐसा ऐतिहासिक दिन हुआ जब मिथिलांचल के सीधी ट्रेन सेवा शुरू हुई. अभी यह ट्रेन सातों दिन स्पेशल होकर चलेगी. आने वाले दिनों में इसे नियमित चलाने की पहल […]
भागलपुर : सहरसा से भागलपुर और भागलपुर से सहरसा के लिए गुरुवार को भागलपुर-सहरसा स्पेशल ट्रेन खुली. ऐसा ऐतिहासिक दिन हुआ जब मिथिलांचल के सीधी ट्रेन सेवा शुरू हुई. अभी यह ट्रेन सातों दिन स्पेशल होकर चलेगी. आने वाले दिनों में इसे नियमित चलाने की पहल हो रही है. हालांकि पहले ही दिन इस ट्रेन से यात्रियों को मिलनेवाली सुविधा पर अव्यवस्था भारी पड़ी. गुरुवार को ट्रेन दोपहर एक बजे अपने नियम समय से 15 मिनट लेट से पहुंची. तो शाम को भागलपुर से सहरसा के लिए जाने वाली यह ट्रेन नियत समय से 19 मिनट विलंब सेे शाम 3:19 बजे खुली. ट्रेन की रवानगी से पहले भागलपुर लोको के अधिकारी पहुंचे हुए थे.
जीआरपी थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर दिखे और ट्रेन खुलने तक रहे और ट्रेन खुलने के बाद वहां से गये. चालक ने खुद अपने से हरी झंडी दिखायी और ट्रेन को रवाना किया. पांच नंबर प्लेटफॉर्म से यह ट्रेन खुली. ट्रेन में गार्ड के एम सिंह, टीटीइ धीरज कुमार, चालक प्रशांत कुमार और सहायक चालक दिवाकर कुमार थे. इस ट्रेन के टीटीइ ने बताया कि एसी चेयरकार में भागलपुर से सात और मुंंगेर से दो सीट रिजर्व है. पहला दिन होने के कारण ट्रेन में भीड़ नहीं के बराबर थी. किसी बोगी में 10, तो किसी में चार ही यात्री थे.
भागलपुर से इन स्टेशन होकर सहरसा पहुंची स्पेशल ट्रेन : यह ट्रेन भागलपुर से खुलने के बाद मुंगेर, खगड़िया, मानसी, बदला घाट, धमारा घाट, कोपरिया, सिमरी बख्तियारपुर होते हुए रात साढ़े सात बजे सहरसा पहुंचेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement