भागलपुर : बिजली के जरिये अपनी जगमगाने वाला भागलपुर कोर्ट आगामी दिनों में अब सोलर प्लांट के जरिये जगमगायेगा. इसके तहत भागलपुर कोर्ट में 44 लाख की लागत से 40 किलोवाट का नया सोलर प्लांट लगाया गया है. राज्य सरकार की इकाई बिहार रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ब्रेडा) ने महज आठ दिनों में ही सारे फिटिंग्स को पूरा कर पूरे कोर्ट कैंपस में रोशनी ला दी. अदालत में लगे इलेक्ट्रानिक्स उपकरण सोलर ऊर्जा के जरिये चलने वाला भागलपुर कोर्ट सूबे का पहला कोर्ट बन गया है.
ब्रेडा के जेई मो शाहनवाज, टेक्नीशियन मोनाजिर हसन, अजित कुमार सिंह ने बताया कि नये संयंत्र लगने के बाद अदालती कामकाज में बिजली की कमी अब बाधक नहीं बनेगी. एसी व मोटर को छोड़कर सीएफएल, पंखे व कंप्यूटर चलाने के लिए अब भरपूर बिजली मिलेगी. 40 केवीए बिजली के लिए 130 सोलर प्लेट लगाया गया है. सभी को सात पैनल बनाकर पुरानी बिल्डिंग की छत पर लगाया गया है. एक प्लेट से 310 वाट बिजली मिलेगी. इस तरह कुल साेलर प्लेट के जरिये 2170 वाट बिजली मिल सकेगी.