अब बड़े भाई ने छोटे के खिलाफ मोजाहिदपुर थाने में दर्ज करा दिया मुकदमा
Advertisement
नाम-दस्तावेज बड़े भाई का, फाइनेंस करा आल्टो ले उड़ा छोटा भाई
अब बड़े भाई ने छोटे के खिलाफ मोजाहिदपुर थाने में दर्ज करा दिया मुकदमा भागलपुर : अपने बड़े भाई का पहचान पत्र, फोटो और अन्य दस्तावेज फाइनेंस पेपर पर लगाया फिर अपना फोटो अपना लगा कर मोजाहिदपुर थानाक्षेत्र के एसबीआइ मिरजान शाखा में खाता खोल ऑल्टो गाड़ी फाइनेंस करा लिया. जानकारी हुई तो हबीबपुर थानाक्षेत्र […]
भागलपुर : अपने बड़े भाई का पहचान पत्र, फोटो और अन्य दस्तावेज फाइनेंस पेपर पर लगाया फिर अपना फोटो अपना लगा कर मोजाहिदपुर थानाक्षेत्र के एसबीआइ मिरजान शाखा में खाता खोल ऑल्टो गाड़ी फाइनेंस करा लिया. जानकारी हुई तो हबीबपुर थानाक्षेत्र के सालेपुर निवासी बृजनंदन सिंह ने अपने ही सगे छोटे भाई गौनंदन सिंह पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए बुधवार को मोजाहिदपुर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है.
पोस्ट डेटेड चेक भी काट कर दिया
शातिर गौनंदन ने अपने भाई के नाम से बैंक में खाता खुलवाने के बाद चेकबुक भी ले लिया. कार फाइनेंस करवाया और फाइनेंस कंपनी को पोस्ट डेटेड चेक भी दे दिया. जब चेक बाउंस हो गया तो फाइनेंस कंपनी बृजनंदन को खोजने लगी क्योंकि उसी के नाम से खाता था. बृजनंदन तक वे लोग पहुंचे और दस्तावेज दिखाया तो उसमें नाम बृजनंदन का था जबकि फोटो उसके भाई गौनंदन की थी. मामला सामने आने के बाद बृजनंदन ने मोजाहिदपुर थाने में मामला दर्ज कराया. इस बाबत मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष मर विश्वास ने बताया कि गुरुवार को बैंक जाकर मामले की जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement