24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनोवा के असल मालिक का पता नहीं, तथाकथित मालिक फरार

खलीफाबाग चौक के पास से इनोवा गाड़ी से बरामद हुए 5.74 लाख रुपये की बरामदगी का मामला भागलपुर : कोतवाली थानाक्षेत्र के खलीफाबाग चौक से एक इनोवा गाड़ी से 5.74 लाख रुपये की बरामदगी का मामला अभी पुलिस के लिए पहेली ही बना हुआ है. पुलिस अभी तक इनोवा के असल मालिक तक नहीं पहुंच […]

खलीफाबाग चौक के पास से इनोवा गाड़ी से बरामद हुए 5.74 लाख रुपये की बरामदगी का मामला

भागलपुर : कोतवाली थानाक्षेत्र के खलीफाबाग चौक से एक इनोवा गाड़ी से 5.74 लाख रुपये की बरामदगी का मामला अभी पुलिस के लिए पहेली ही बना हुआ है. पुलिस अभी तक इनोवा के असल मालिक तक नहीं पहुंच पायी है, जबकि तथाकथित इनोवा मालिक मनोज गुप्ता चुनिहारी टोला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. खलीफाबाग चौक के पास से 23 जनवरी की देर रात में इनोवा (डब्ल्यूबी 02 डब्ल्यू 2116) से 5 लाख 74 हजार 360 रुपये पुलिस ने बरामद किया था. इस मामले में कोतवाली पुलिस कोलकाता के इनोवा के असल मालिक तक पहुंचने के प्रयास में है. पुलिस इनोवा में मिले ऑनर बुक के आधार पर विष्णु चौधरी कोलकाता को ही इनोवा का असल मालिक मान रही है.
इधर तीनों कोर्ट में बोले साढ़े तीन लाख कर्ज का बाकी उनका है रुपया
इनोवा गाड़ी और पैसे के साथ पकड़े गये फतेहपुर के मो नूर व मो ओवैश और खिरीबांध के इंतेखाब ने कोर्ट में जो डिटेल सौंपा उसमें तीनों ने कोर्ट को बताया है कि जब्त रुपये साढ़े तीन लाख रुपये कर्ज का है, बाकी उन लोगों का अपना है. नूर ने बताया कि वह मनोज गुप्ता से गाड़ी खरीदने वाला था. मनोज गुप्ता उसी दिन से लापता है. घटना के बाद पुलिस ने उससे संपर्क किया था, तो उसने कहा कि वह आसनसोल में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें