भागलपुर : तिलकामांझी थाना में मंगलवार मंदीचक निवासी आशुतोष दास नामक बिल्डर ने जमीन मालिकों पर उनके हिस्से की दुकानों को धोखा देकर 65 लाख रुपये में बेचने का केस दर्ज करवाया है. बिल्डर द्वारा पुलिस को दिये आवेदन के मुताबिक भू मालिकों और उनके बीच परती जमीन पर व्यवसायिक भवन बनाने का समझौता हुआ था. उन्होंने बताया कि एग्रीमेंट के मुताबिक उन्होंने भू मालिक को उनके हिस्से की दुकानों को बेचकर प्राप्त रकम नौ लाख रुपये उन्हें सौंप दिये थे.
जब वह बिल्डर अपने हिस्से की जमीन को बेचने के लिए केवाला करने भू मालिक के पास गया तो वह बीमार थे. वहीं कुछ दिनों बाद उनके निधन के बाद भू मालिक के परिवारवालों ने मिलकर उन्हें धोखे में रखकर उनके हिस्से की नौ दुकानों को 65 लाख रुपये में बेच दिया. बेची गयी दुकानों के बारे में जब बिल्डर ने भूमालिक के परिवार के लोगों से पूछताछ की तो परिवार के लोगों ने बिल्डर को भगा दिया. इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत तिलकामांझी थाना में की. थानाध्यक्ष ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.