23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीखनपुर में बीइओ के घर भीषण डकैती

टीवी का वॉल्यूम किया तेज, सबका बांधें हाथ-पैर, की पिटाई, सबकुछ लूटा भागलपुर : मधेपुरा के बंदोबस्ती पदाधिकारी व शिक्षा विभाग की बीइओ के भीखनपुर एक नंबर गुमटी स्थित घर में हथियार बंद अपराधियों ने धावा बोल कर भीषण डकैती की. घटना शुक्रवार रात करीब आठ बजे की है. नवीन भूषण मधेपुरा में कार्यरत हैं. […]

टीवी का वॉल्यूम किया तेज, सबका बांधें हाथ-पैर, की पिटाई, सबकुछ लूटा

भागलपुर : मधेपुरा के बंदोबस्ती पदाधिकारी व शिक्षा विभाग की बीइओ के भीखनपुर एक नंबर गुमटी स्थित घर में हथियार बंद अपराधियों ने धावा बोल कर भीषण डकैती की. घटना शुक्रवार रात करीब आठ बजे की है. नवीन भूषण मधेपुरा में कार्यरत हैं. घटना की जानकारी मिलते ही वह मधेपुरा से घर के लिए निकल पड़े. घर में उनकी पत्नी रीता कुमारी, पुत्र व पुत्री रहती हैं. इसके अलावा मुजफ्फरपुर निवासी उनके ड्राइवर व पत्नी भी रह रहे हैं. घर वालों के मुताबिक ट्यूशन पढ़ने के बाद टीचर को
भीखनपुर में बीइओ…
छोड़ कर पुत्र गेट बंद कर रहा था कि हथियारबंद डकैत घर में घुस गये. डकैत छह की संख्या में थे. सभी हथियार से लैस थे. सभी का चेहरा मफलर से ढंका हुआ था. दो ने हेलमेट भी पहन रखा था. उन्होंने टेलीविजन की आवाज तेज कर दी. सभी को बांध दिया. गाली-गलौज भी की. एक घंटे तक वह घर में लूटपाट करते रहे. घर में मौजूद पुरुष सदस्यों के साथ मारपीट की. रीता के अलावा लगभग एक सप्ताह पहले
मुजफ्फरपुर से आये ड्राइवर की पत्नी के हाथों से भी गहने उतरवा लिये. घर से स्वर्णाभूषण के अलावा अन्य बेशकीमती सामान भी ले गये. डकैत एक जैकेट छोड़ गया है. नवीन भूषण का घर बीच गली में है. लेकिन आसपास के लोगों को घटना की भनक तक नहीं लग पायी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी किरण कुमार यादव व इशाकचक थाना प्रभारी राम इकबाल दल-बल समेत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घरवालों से घटना के बारे में जानकारी ली.
पति मधेपुरा में हैं बंदोबस्ती पदाधिकारी
छह डकैतों ने हथियार के बल किया लूट
डकैती के वक्त ड्राइवर भी पत्नी के साथ था घर में मौजूद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें