18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीशा तोड़ कूदा चालक, गाड़ी में रखी थी 19 कार्टून शराब

सख्ती. पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए माफिया भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल के अप्रोच रोड पर टोल प्लाजा के समीप शुक्रवार सुबह करीब ग्यारह बजे पुलिस को देखते ही कुछ लोग सफेद रंग की इंडिगो गाड़ी को सड़क पर छोड़ भाग निकले. तलाशी के दौरान पुलिस ने गाड़ी की पिछली […]

सख्ती. पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए माफिया

भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल के अप्रोच रोड पर टोल प्लाजा के समीप शुक्रवार सुबह करीब ग्यारह बजे पुलिस को देखते ही कुछ लोग सफेद रंग की इंडिगो गाड़ी को सड़क पर छोड़ भाग निकले. तलाशी के दौरान पुलिस ने गाड़ी की पिछली सीट पर और डिक्की में 19 कार्टून शराब बरामद की. मामले में पुलिस ने गाड़ी और शराब दोनों ही जब्त कर लिया है. वहीं गाड़ी के मालिक की खोजबीन की जा रही है.मिली जानकारी के अनुसार बरारी पुलिस को पुल के रास्ते गंगा पार शराब ले जाने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने टोल प्लाजा के ठीक बाद चार चक्का वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी.
इसी दौरान करीब 11 बजे एक सफेद रंग की इंडिगो गाड़ी (बीआर 1 एई 2096) चेकिंग प्वाइंट के ठीक पहले रुक गयी. चेकिंग कर रही पुलिस द्वारा जब गाड़ी को आगे लाने के लिए कहा गया तो गाड़ी का चालक ने गेट के शीशा को तोड़ गाड़ी से छलांग लगा दी. और अप्रोच रोड से नीचे पुल घाट की तरफ भाग निकला.
पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें गाड़‍ी के पिछली सीट और डिक्की में कपड़े से ढके शराब के 19 कार्टून शराब बरामद किया गया. इसमें 375 एमएल के 431 बोतल और 180 एमएल के 48 बोतल विदेशी शराब मिला. मामले में पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर उसके मालिक की खोजबीन शुरू कर दी है.
कहीं फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर वाली गाड़ी तो नहीं इस्तेमाल की जा रही थी!
जिस इंडिगो गाड़ी से शराब बरामद की गयी उसमें पटना का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा मिला था. गाड़ी पर अंकित नंबर (बीआर 1 एई 2096) को जब भारत सरकार के वाहन सॉफ्टवेयर पर डाल कर उसकी विवरणी निकालने की कोशिश की गई तो उसपर मैसेज आया कि इस नंबर की कोई गाड़ी रजिस्टर्ड ही नहीं है. ऐसे में फर्जी नंबर के इस्तेमाल किए जाने की भी संभावना जतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें