जलसंकट. बुडको के एमडी व नगर आयुक्त ने पार्षदों के साथ की बैठक, कहा
Advertisement
एजेंसी का निर्धारित समय में काम पूरा नहीं तो पैसा कटा है, आगे भी कटेगा
जलसंकट. बुडको के एमडी व नगर आयुक्त ने पार्षदों के साथ की बैठक, कहा भागलपुर : शहर में गंभीर पानी संकट को लेकर बैठकों व विमर्शों का दौर जारी है. गुरुवार को सीएम की बैठक में भाग लेने आये बुडको के एमडी अमरेंद्र नारायण सिंह ने अधिकारियों के साथ वाटर वर्क्स का निरीक्षण किया. चैनल […]
भागलपुर : शहर में गंभीर पानी संकट को लेकर बैठकों व विमर्शों का दौर जारी है. गुरुवार को सीएम की बैठक में भाग लेने आये बुडको के एमडी अमरेंद्र नारायण सिंह ने अधिकारियों के साथ वाटर वर्क्स का निरीक्षण किया. चैनल का निरीक्षण करते हुए इसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के बाद उन्होंने नगर आयुक्त से मिल कर जल समस्या के निदान के बारे में बातचीत की. उनसे जानकारी ली. बुडको के एमडी श्री सिंह पार्षदों के साथ हुई बैठक में भी शामिल हुए. बैठक में एमडी ने पार्षदों को जानकारी दी कि पांच जेसीबी लगा कर कार्य किया जा रहा है. चैनल का काम जल्द पूरा कर लिया जायेगा.
एमडी से पार्षदों ने की तीन मांग : पानी की गुणवत्ता और सप्लाइ, मिसिंग लिंक को सही करना, कार्य भी समय पर नहीं हो रहा, न हो रही इसकी मॉनेटरिंग. पार्षदों के सवालों का जवाब देते हुए बुडको के एमडी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बुडको द्वारा भागलपुर में पानी सप्लाइ, पाइप लाइन, पानी टंकी बनाना, सिवरेज, स्ट्रोम वाटर सहित सभी योजनाओं पर काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि स्ट्रोम वाटर सिवरेज का टेंडर फाइनल होना है. डीपीअार बन कर तैयार है.
उन्हाेंने कहा कि कांट्रैक्ट की शर्तों के अनुसार पानी की गुणवत्ता की जांच पीएचइडी लैब से होती है. अगर कोई परेशानी है तो नगर आयुक्त के नेतृत्व में पार्षद, ठेकेदार, बुडको की मौजूदगी में सैंपल लेकर दिल्ली भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एनएबीएल लैब में जांच करवायी जायेगी. उन्होंने बताया कि मिसिंग लिंक को देख कर पूरा किया जायेगा. उन्हाेंने यह भी कहा कि पैन इंडिया एजेंसी के काम में समय पर प्रगति नहीं हाेगी तो पैसा कटेगा. और अभी भी कट रहा है. एक मार्च तक 150 किलो मीटर पाइप और पांच टंकी बनाना है. कार्य जारी है.
एमडी ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र, सोमवार को होगी पानी जांच
शाम को बुडको के एमडी नगर आयुक्त के साथ वाटर वर्क्स पहुंचे और कैनाल के चल रहे कार्य का मुआयना किया. पानी जांच का सैंपल लेने के पार्षदों की मांग पर बुडको के एमडी ने सोमवार का समय तय कर दिया है. इसको लेकर नगर आयुक्त को पत्र भी दिया गया है. वहीं सीएम बैठक के बाद एमडी ने दो घंटे तक अधिकारियों के साथ बैठक की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement