28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहुंचे पार्षद, एसडीओ ने कहा- हमें दे दीजिए ज्ञापन, सीएम को दे देंगे

अफसोस. मन में ही रह गयी बात, सीएम से नहीं हुई मुलाकात भागलपुर : शहरवासियों की समस्या और शहर की जलापूर्ति की समस्या को लेकर बुधवार से ही सीएम से मिल कर समस्या पर और बाद में ज्ञापन देने की तैयारी किये पार्षदों की पूरी तैयारी धरी रह गयी, जब गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार […]

अफसोस. मन में ही रह गयी बात, सीएम से नहीं हुई मुलाकात

भागलपुर : शहरवासियों की समस्या और शहर की जलापूर्ति की समस्या को लेकर बुधवार से ही सीएम से मिल कर समस्या पर और बाद में ज्ञापन देने की तैयारी किये पार्षदों की पूरी तैयारी धरी रह गयी, जब गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार से पार्षदों को मिलने नहीं दिया गया. सुबह से ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पार्षदों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए था. पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने बताया कि पार्षद निगम से समाहरणालय के पास पहुंचने वाले थे. वहीं एसडीओ पहुंचे गये.
वहां पार्षदों के ज्ञापन को प्रशासन ने लिया और कहा गया कि आपके ज्ञापन को सीएम तक पहुंचाने की बात कही गयी और मिलने से रोका गया. फिर हमलोग हवाई अड्डा गये ताे वहां भी मिलने नहीं दिया गया. समाहरणालय और हवाई अड्डा के बाहर पार्षद संजय कुमार सिन्हा, शिवानी देवी, खशबू कुमारी, अनिल पासवान, गोविंद बनर्जी, प्रमोद लाल, प्रीति देवी, साबिहा रानू, पार्षद प्रतिनिधि मो मेराज सहित कई पार्षद उपस्थित थे.
समाहरणालय में सीएम से मिलने गये पार्षदों को गेट पर ही रोक दिया गया
हवाई अड्डा के बाहर सीएम से मिलने की दूसरी कोशिश भी फेल
पूर्व डिप्टी मेयर ने कहा-प्रशासन का रवैया ठीक नहीं, मिलने दिया जाता, तो जनता की समस्या से उन्हें अवगत कराते
आज की है तैयारी, पार्षद मिलेंगे नगर आयुक्त से, योजनाओं पर होगी बात
प्रीति शेखर ने पार्षदों के साथ की प्रेस वार्ता, बोलीं प्रशासन का रवैया ठीक नहीं
वहीं जिला प्रशासन द्वारा सीएम से नहीं मिलने पर पार्षद नाराज हुए और पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने पार्षदों के साथ मिलकर निगम हॉल में प्रेस वार्ता कर कहा कि जिला प्रशासन का रवैया ठीक नहीं था. सीएम से मिलने नहीं दिया गया. अगर सीएम से हमलोगों को सीएम से मिलने दिया जाता तो जनता की समस्या की जानकारी उन्हें दी जाती और समस्या को लेकर एक ज्ञापन दिया जाता. प्रशासन ने साजिशन रोका. पूर्व डिप्टी मेयर ने कहा कि शुक्रवार को नगर आयुक्त के साथ हमलोग बैठक करेंगे और विकास योजना को लेकर बात करेंगे. इस बैठक के बाद ही पता चल जायेगा कि हमलोगों की आगे की रणनीति तय करेंगे. प्रेस वार्ता में पार्षद संजय कुमार सिन्हा ,खुशबू कुमारी, शिवानी देवी, प्रमोद लाल, बबिता देवी सहित कई पार्षद उपस्थित थे. बैठक में पार्षद प्रमोद लाल ने कहा कि हमलोग मेयर और डिप्टी मेयर का विरोध नहीं कर रहे हैं. वहीं सीएम के मिलने और ज्ञापन देने जाने का विरोध वार्ड पार्षद प्रसेनजीत कुमार सिंह उर्फ हंसल सिंह ने किया. वहीं डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि हम शहर से अभी बाहर है. उन्हाेंने कहा कि विकास के मुद्दे पर मैं हमेशा पार्षदों के साथ हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें