तैयारी. अप्रैल 2019 तक बनेगा मल्टी मॉडल टर्मिनल
Advertisement
अब नहीं रुकेगा सैलानियों का जहाज, जलमार्ग तैयार
तैयारी. अप्रैल 2019 तक बनेगा मल्टी मॉडल टर्मिनल बाढ़ के समय बरारी के रास्ते गुजरेगा जहाज, आम दिनों में मुख्य धार होकर होगा आवागमन भागलपुर : गंगा के जलमार्ग में गाद बढ़ जाने और विक्रमशिला सेतु की मुख्य धार के समीप ऊंचाई कम होने के कारण जहाज अब नहीं अटकेगा. अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने इस […]
बाढ़ के समय बरारी के रास्ते गुजरेगा जहाज, आम दिनों में मुख्य धार होकर होगा आवागमन
भागलपुर : गंगा के जलमार्ग में गाद बढ़ जाने और विक्रमशिला सेतु की मुख्य धार के समीप ऊंचाई कम होने के कारण जहाज अब नहीं अटकेगा. अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने इस समस्या का निदान कर लिया है. अब यह नवगछिया की तरफ से गुजरी मुख्य धारा से होकर ही गुजरेगा. सैलानियों को गंगा के रास्ते कहीं भी आने-जाने में परेशानी समाप्त कर दी गयी है. बाढ़ के दिनों में जहाज बरारी घाट होकर गुजरेगा और आम दिनों में नवगछिया की तरफ से गुजरी मुख्य धारा से होकर. जहाज को गुजार कर देख भी लिया गया है. इस ओर से सैलानियों के जहाज को नवगछिया के रास्ते कोई परेशानी नहीं हो रही है, न ही इस मार्ग में गाद बाधक रह पायी है.
बरारी के रास्ते सैलानियों के जहाजों को गाद और कम पानी के कारण रास्ता मिल नहीं रहा था. अंतरदेशीय जल मार्ग प्राधिकरण द्वारा इस मार्ग में पानी की धार बनी रहे इसके लिए ड्रेजिंग मशीन से गाद निकाली जा रही थी, लेकिन हर दिन पानी कम होने और गाद भरने के कारण इस मार्ग में परिचालन में परेशानी हो रही थी. इसी कारण प्राधिकरण ने इस मार्ग की जगह नवगछिया मार्ग से सैनालियों के जहाज का परिचालन शुरू किया. जब पानी का लेवल ऊंचा था, तो सबसे बड़ा जहाज पांडवा क्रूज को चलाने में काफी परेशानी हो रही थी. लेकिन पानी लेवल कम होने के कारण अब इस मार्ग से पांडवा क्रूज से लेकर सैलानियों के छोटे जहाज का भी परिचालन हो रहा है. अभी गाद निकालने का काम बंद है. मुंगेर के रास्ते में अगर ड्रेजिंग की आवश्यकता पड़ी, तो प्राधिकरण गाद निकलवायेगा.
गंगा का जल स्तर बढ़ेगा, तो इस रास्ते भी होगा परिचालन : गंगा के जल स्तर बारिश के समय बढ़ना शुरू होता है. उस समय बरारी के रास्ते भी सैलानियों के जहाज का परिचालन होता है. जुलाई से गंगा का जल स्तर बढ़ने लगता है. इस मार्ग में प्राधिकरण की टीम सैलानियों के जहाज को रास्ता बताती है और सैलानियों का जहाज इस ओर जाता है.
2019 के अप्रैल में साहेबगंज मेंं तैयार हो जायेगा मल्टी मॉडल टर्मिनल : गंगा के रास्ते व्यापार काे बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार इस योजना पर काम कर रही है. हल्दिया के रास्ते साहेबगंज तक मालवाहक जहाज के परिचालन को लेकर साहेबगंज में मल्टी मॉडल टर्मिनल पर काम तेजी से हो रहा है. इसके लिए साहेबगंज में तीन सौ करोड़ की योजना पर काम चल रहा है. भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण इस योजना पर काम तेजी से करवा रहा है. जलमार्ग विकास परियोजना गंगा नदी पर एक परियोजना है, जिसमें इलाहाबाद और हल्दिया के बीच जल मार्ग के विकास की परिकल्पना है.
नवगछिया के रास्ते सैलानियों का जहाज ले जाया जाता रहा है. बरारी की ओर से पानी कम होने और गाद होने को लेकर इस रास्ते जहाज चल रही है. जब गंगा का जलस्तर बढ़ता है, उस समय बरारी के रास्ते जहाज जाता है. साहेबगंज में तीन सौ करोड़ की योजना से मल्टी मॉडल टर्मिनल बनाया जा रहा है, जो 2019 के अप्रैल तक बन कर तैयार हो जायेगा.
प्रशांत कुमार, डिप्टी डायरेक्टर, अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण, साहेबगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement