भागलपुर : बुधवार से वेलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है. क्यों न इस बार वेलेंटाइन वीक में लोग अपने शहर को प्यार करें, शहर को स्मार्ट बनाने में सहयोग करें.
Advertisement
… तो इस वेलेंटाइन वीक क्यों नहीं अपने शहर को करें प्यार
भागलपुर : बुधवार से वेलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है. क्यों न इस बार वेलेंटाइन वीक में लोग अपने शहर को प्यार करें, शहर को स्मार्ट बनाने में सहयोग करें. रोज डे स्वच्छता का प्रतीक बुधवार को पहले दिन रोज डे है. गुलाब स्वच्छता व तरोताजा का प्रतीक है. शहर के लिए यह संकल्प दोहराया […]
रोज डे स्वच्छता का प्रतीक
बुधवार को पहले दिन रोज डे है. गुलाब स्वच्छता व तरोताजा का प्रतीक है. शहर के लिए यह संकल्प दोहराया जाना चाहिए.
करेंगे संकल्प निभाने का प्रपोज
शहर के लोगों खासकर युवाओं से प्रबुद्धजनों ने प्रपोज डे पर खुद को प्रपोज करने और शहर को सुंदर बनाये रखने का संकल्प निभाने की अपील की है.
माहौल को बनायेंगे चॉकलेटी
वेलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे को मिठास से भरने के लिए माहौल में मिठास घोलने की बात की गयी है, ताकि हरेक लोगों के बीच अपनापन दिखे. किसी तरह की वैमनस्यता नहीं रहे.
भागलपुर : बुधवार से वेलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है. क्यों न इस बार वेलेंटाइन वीक में लोग अपने शहर को प्यार करें, शहर को स्मार्ट बनाने में सहयोग करें.
रोज डे स्वच्छता का प्रतीक
बुधवार को पहले दिन रोज डे है. गुलाब स्वच्छता व तरोताजा का प्रतीक है. शहर के लिए यह संकल्प दोहराया जाना चाहिए.
करेंगे संकल्प निभाने का प्रपोज
शहर के लोगों खासकर युवाओं से प्रबुद्धजनों ने प्रपोज डे पर खुद को प्रपोज करने और शहर को सुंदर बनाये रखने का संकल्प निभाने की अपील की है.
माहौल को बनायेंगे चॉकलेटी
वेलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे को मिठास से भरने के लिए माहौल में मिठास घोलने की बात की गयी है, ताकि हरेक लोगों के बीच अपनापन दिखे. किसी तरह की वैमनस्यता नहीं रहे.
शहर को संस्कारशाला बनाने का संकल्प
भागलपुर शहर पटना के बाद सबसे बड़ा एजुकेशन हब के रूप में पहचान रखता है. ऐसे में वीक के चौथे दिन टेडी डे पर शहर को संस्कारशाला के रूप में विकसित करने का संकल्प लें, ताकि दूसरे राज्यों व जिलाें के हजारों विद्यार्थी यहां से शहर की एक नयी पहचान संदेश के रूप में लेकर जाये.
भाईचारा बनाये रखने का प्रॉमिस
वेलेंटाइन वीक के पांचवें दिन प्रॉमिस डे पर शहर में अमन-चैन बरकरार रखने के लिए सभी समुदाय के लोग सद्भावना और भाईचारा का संकल्प लें. ऐसा माहौल तैयार करें कि बाहरी लोगों हमारे ऊपर गर्व करे.
शहर को बनायें इमोशनल
हग डे पर शहर को इमोशनल बनाने की अपील की गयी है, ताकि लोगों का जुड़ाव भावनात्मक तौर पर इतना बढ़ जाये कि सभी एक-दूसरे के सुख-दु:ख में भागीदार बनें.
वीरता और शौर्य को करें किस
किस डे पर यहां के युवाओं की वीरता, साहस और शौर्य को किस करें. बच्चों को ऐसे साहसिक कदम उठाने को प्रोत्साहित करें, जो देश व समाज के लिए जरूरी है.
ऐसा हो वेलेंटाइन डे
वीक के दौरान सभी डे पर लिये गये संकल्प को दोहरायें और भागलपुर शहर को सुंदर व सर्व संपन्न बनाने के लिए आगे बढ़ें.
बाजार में आयी लव गिफ्ट की बहार
प्यार करने वालों का वेलेंटाइन वीक का आगाज बुधवार से हो रहा है. युवक-युवती अपने प्यार के इजहार को यादगार बनाने के लिए तैयारी करने में लग गये हैं. युवाओं के इस प्यार भरे सप्ताह को भुनाने के लिए बाजार सज-संवर चुका है. बाजार गुलाबी व लाल थीम में रंग गया है.
पहले दिन रोज डे
बुधवार को पहले दिन रोज डे के रूप में युवा मनायेंगे और अपने चाहने वाले को आकर्षक गुलाब भेंट कर प्रेम प्रदर्शित करेंगे. इसे लेकर फूल बाजार में रौनक बढ़ गयी है. फूल कारोबारी गुलाब स्टॉक करने में लगे हैं. सामान्य गुलाब पांच से 10 रुपये पीस है, जबकि गुलाब को आकर्षक बनाने के लिए गुलाब बटन तैयार किया जा रहा है, जो प्रति पीस 15 से 20 रुपये में उपलब्ध है.
ऐसा हो वेलेंटाइन डे
वीक के दौरान सभी डे पर लिये गये संकल्प को दोहरायें और भागलपुर शहर को सुंदर व सर्व संपन्न बनाने के लिए आगे बढ़ें.
बाजार में आयी लव गिफ्ट की बहार
प्यार करने वालों का वेलेंटाइन वीक का आगाज बुधवार से हो रहा है. युवक-युवती अपने प्यार के इजहार को यादगार बनाने के लिए तैयारी करने में लग गये हैं. युवाओं के इस प्यार भरे सप्ताह को भुनाने के लिए बाजार सज-संवर चुका है. बाजार गुलाबी व लाल थीम में रंग गया है.
पहले दिन रोज डे
बुधवार को पहले दिन रोज डे के रूप में युवा मनायेंगे और अपने चाहने वाले को आकर्षक गुलाब भेंट कर प्रेम प्रदर्शित करेंगे. इसे लेकर फूल बाजार में रौनक बढ़ गयी है. फूल कारोबारी गुलाब स्टॉक करने में लगे हैं. सामान्य गुलाब पांच से 10 रुपये पीस है, जबकि गुलाब को आकर्षक बनाने के लिए गुलाब बटन तैयार किया जा रहा है, जो प्रति पीस 15 से 20 रुपये में उपलब्ध है.
लव कैलेंडर
बुधवार रोज डे
गुरुवार प्रपोज डे
शुक्रवार चॉकलेट डे
शनिवार टेडी डे
रविवार प्रॉमिस डे
सोमवार हग डे
मंगलवार किस डे
बुधवार वेलेंटाइन डे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement