23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में मैंने ही चलायी थी दारोगा पर गोली

खुलासा. गिरफ्तार टोपला से एसएसपी ने की घंटों पूछताछ, स्वीकारी संलिप्तता, कहा आठ फरवरी को टोपला को पुलिस करेगी कोर्ट में पेश, तब तक होती रहेगी पूछताछ भागलपुर : शाहकुंड थाने में पदास्थापित दारोगा अविनाश कुमार हत्याकांड का मुख्य आरोपित अकबरनगर थानाक्षेत्र के बसंतपुर निवासी टोपला यादव को भागलपुर पुलिस पटना से लेकर भागलपुर पहुंची. […]

खुलासा. गिरफ्तार टोपला से एसएसपी ने की घंटों पूछताछ, स्वीकारी संलिप्तता, कहा

आठ फरवरी को टोपला को पुलिस करेगी कोर्ट में पेश, तब तक होती रहेगी पूछताछ
भागलपुर : शाहकुंड थाने में पदास्थापित दारोगा अविनाश कुमार हत्याकांड का मुख्य आरोपित अकबरनगर थानाक्षेत्र के बसंतपुर निवासी टोपला यादव को भागलपुर पुलिस पटना से लेकर भागलपुर पहुंची. मंगलवार को एसएसपी मनोज कुमार ने टोपला से शहर के गुप्त स्थान पर कई घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ में एसएसपी के समक्ष टोपला ने दारोगा पर गोली चलाने की बात कबूलते हुए बताया कि साल 2014 में जब शाहकुंड थाने में तैनात रहे दारोगा अविनाश कुमार पुलिस दल के साथ उसे गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे तो उस वक्त अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था. शराब के नशे में उसने बचाव के लिए फायरिंग कर भागने को सोचा.
इसी सोच के तहत उसके द्वारा चलायी गयी गोली दारोगा अविनाश के आंख के समीप लगी. इलाज के लिए उन्हें मायागंज हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. टोपला ने बताया कि उसके पैर में रॉड लगा हुआ है. आॅपरेशन के दौरान का घाव लगातार भागते रहने के कारण आज तक सूख नहीं सका है. हर रोज उसके इस पैर से पस निकलता है. सूत्रों की माने तो टोपला इस कदर कमजोर हो चुका है कि उसकी जेल में ही मौत हो सकती है.
डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने भी की पूछताछ. गिरफ्तार टोपला से एक अज्ञात स्थान पर पूछताछ की गयी. पूछताछ में उसने अपनी फरारी के बाद भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता की बात कबूली. इस दौरान अपने से जुड़ी अहम राज भी बताया.
पूछताछ जारी है
टोपला से पूछताछ का दौर आगे भी चलेगा. उसकी आपराधिक गतिविधियों के बारे में गहरायी से पूछताछ की जा रही है. आठ फरवरी को उसे कोर्ट में पेश किया जायेगा.
मनोज कुमार, एसएसपी भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें