बोआकॉन. नौ से 11 फरवरी तक देश-विदेश के 500 विशेषज्ञ डॉक्टर आयेंगे भागलपुर
Advertisement
घिसे घुटने के प्रत्यारोपण का बतायेंगे तरीका
बोआकॉन. नौ से 11 फरवरी तक देश-विदेश के 500 विशेषज्ञ डॉक्टर आयेंगे भागलपुर भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में नौ से 11 फरवरी तक चलनेवाले 44वें बोआकाॅन (बिहार आर्थोपेडिक कांफ्रेंस) में देश-विदेश के करीब 500 विशेषज्ञ डॉक्टर जुटेंगे. आयोजन समिति के सचिव डॉ मणि भूषण ने बताया कि इसमें पहली बार एम्स नयी […]
भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में नौ से 11 फरवरी तक चलनेवाले 44वें बोआकाॅन (बिहार आर्थोपेडिक कांफ्रेंस) में देश-विदेश के करीब 500 विशेषज्ञ डॉक्टर जुटेंगे. आयोजन समिति के सचिव डॉ मणि भूषण ने बताया कि इसमें पहली बार एम्स नयी दिल्ली के प्रो (डॉ) विवेक त्रिखा, प्रो (डॉ) सीएस यादव, प्रो (डॉ) जान मुखोपाध्याय व पारस हॉस्पिटल पटना के डॉ निशिकांत कैडवेरिक वर्कशाप (डेड बॉडी पर किया जाने वाला ऑपरेशन) के जरिये बतायेंगे कि कैसे आधुनिक विधि से कूल्हे के पास का जटिल टूट (फ्रैक्चर) ठीक और कैसे घिसे हुए घुटने (नी) का सफल प्रत्यारोपण किया जा सकता है. नौ काे दो कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इसका उद्घाटन जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह व अधीक्षक डॉ आरसी मंडल करेंगे.
10 फरवरी को सीएमइ एवं साइंटिफिक सेशन का आरंभ बीके अनिता के ध्यान व अभिभाषण से होगा. इसका उद्घाटन शाम साढ़े छह बजे डॉ एचकेटी रजा करेंगे. जबकि इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रो (डॉ) आरसी मीणा बताैर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे. सेशन में डॉ बी मुखोपाध्याय, डॉ आरसी राम, पद्मविभूषण प्रो (डॉ) जान इबनाजेर व्याख्यान देंगे जबकि प्रो (डॉ) एचकेटी रजा केहुनी के जटिल टूट पर प्रकाश डालेंगे. सम्मेलन को सफल बनाने की जिम्मेदारी आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ डीके सिंह पर है जबकि स्वागताध्यक्ष डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement