21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइ बैंक मार्च तक तैयार होना मुश्किल

भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के नेत्र विभाग में आइ बैंक खुलेगा. इस बाबत प्रधान सचिव ने हॉस्पिटल के अधीक्षक से अपडेट रिपोर्ट मांगी है. इसे किसी भी सूरत में 31 मार्च तक शुरू किया जा सके. इसे बीएमएसआइसीएल को तैयार करना है. लेकिन जिस स्पीड से इस दिशा में काम […]

भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के नेत्र विभाग में आइ बैंक खुलेगा. इस बाबत प्रधान सचिव ने हॉस्पिटल के अधीक्षक से अपडेट रिपोर्ट मांगी है. इसे किसी भी सूरत में 31 मार्च तक शुरू किया जा सके. इसे बीएमएसआइसीएल को तैयार करना है. लेकिन जिस स्पीड से इस दिशा में काम हो रहा है, उससे 31 मार्च तक तैयार होना मुश्किल है. अभी तक मशीन से लेकर अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर ंसाधनों की खरीद अभी विभागीय प्रक्रिया में ही उलझा पड़ा है.

अभी सूबे के आइजीआइएमएस पटना में ही नेत्र बैंक संचालित है. भागलपुर के अलावा पटना में दो, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पावापुरी व बेतिया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भी आइ बैंक खोले जाने का निर्णय हो चुका है. जेएलएनएमसीएच के नेत्र विभाग में 600 वर्ग फीट क्षेत्रफल में यह आइ बैंक खुलेगा. इसमें करीब 35 से 40 लाख रुपये की लागत आने की उम्मीद है. आइ बैंक के लिए छोटी-बड़ी करीब डेढ़ दर्जन मशीन व उपकरणाें की खरीद की जानी है.

इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मशीनों-उपकरणों की सूची जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह को दी गयी है. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया िक नेत्र विभाग में आइ बैंक खोले जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुका है. आइ बैंक खोले जाने के लिए डेडलाइन 31 मार्च 2018 तय किया गया. पूरा प्रयास होगा कि यह आइ बैंक अप्रैल से शुरू हो जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें