13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपित लगातार परिजनों को दे रहे धमकी

टीएनबी के छात्र परवेश की हत्या का मामला नाथनगर : नाथनगर थाना क्षेत्र के दोगच्छी के पार्ट टू के छात्र परवेश कुमार की हत्या के आरोपित अब भी बेखौफ हैं. वे झूठे केस में फंसाने की बात कह कर लगातार परवेश के परिजनों को धमकी दे रहे हैं. परिजनो ने बताया कि आरोपित नकुल यादव […]

टीएनबी के छात्र परवेश की हत्या का मामला

नाथनगर : नाथनगर थाना क्षेत्र के दोगच्छी के पार्ट टू के छात्र परवेश कुमार की हत्या के आरोपित अब भी बेखौफ हैं. वे झूठे केस में फंसाने की बात कह कर लगातार परवेश के परिजनों को धमकी दे रहे हैं. परिजनो ने बताया कि आरोपित नकुल यादव और उसका बेटा राहुल दोनों दबंग प्रवृत्ति का है. उसने परवेश की हत्या भी कर दी और अब केस से नाम हटाने का दबाव बना रहे हैं. उधर दोनो आरोपितों को अबतक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
सरकारी जमीन को नकुल ने कर रखा था कब्जा. पार्ट टू के छात्र परवेश की हत्या का आरोप तो परिजनों ने गांव के ही नकुल यादव और उसके बेटे राहुल पर मढ़ दिया, मगर घटना के पीछे अबतक ठोस कारणों का पता नहीं चल पाया है. हत्या के पीछे लोग तरह-तरह के कारण बता रहे हैं. मृतक के भाई कन्हैया यादव ने कहा कि गांव में कुछ सरकारी जमीन है जिसे नकुल ने कब्जा कर रखा है. उधर परवेश उस जमीन पर सरकारी स्कूल बनवाने के प्रयास में था. हाल में परवेश ने स्कूल निर्माण के लिए एक आवेदन तैयार किया था, जिसमें उसने कुछ ग्रामीणों का भी हस्ताक्षर लिया था. नकुल को कब्जे से जमीन छूटने की आशंका हो गयी थी जिससे वह परवेश से खफा था और उसने प्लानिंग के तहत हत्या कर दी. उधर कुछ लोगों ने यह भी अफवाह उड़ाई थी कि परवेश की बिहार पुलिस में नौकरी हो गया था जो नकुल को अच्छा नहीं लगा और उसने मार दिया. मगर परिजनों ने बताया कि परवेश ने बिहार पुलिस की परीक्षा जरूर दी थी लेकिन पास नहीं हुआ था.
वहीं परवेश की मौत एक्सीडेंट में होने की भी चर्चा है. सूत्रों की मानें तो वह नकुल यादव के साथ पुआल लाने शाहकुंड गया था. ठेला पर अधिक पुआल लोड करने के कारण गड्ढे में ठेला उलट गया जिसमें परवेश दबा गया और उसकी मौत हो गयी. उधर नकुल ने डर से किसी को नहीं बताया और भाग कर घर चला आया. जब परवेश के परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो पता चला कि उसका शव शाहकुंड में पड़ा है.
चार साल के भतीजे ने दी परवेश को मुक्ति
मृतक परवेश यादव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को रविवार रात शव सौंप दिया. इसके बाद परिजनों ने परवेश का दाह संस्कार कर दिया. चार साल के भतीजे शिवम कुमार ने मुखाग्नि दी. मृतक के भाई कन्हैया ने बताया कि परवेश उनके बेटे शिवम को काफी प्यार देता था. घर में दोनो हमेशा साथ ही रहते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें