पीरपैंती : प्रखंड के अठनिया गांव में रविवार की देर शाम गोली मारकर गायत्री देवी (60) की हत्या मामले में देर रात पति लुई यादव ने छह लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.पीरपैंती थाना में दिये अपने आवेदन में पति ने कहा कि रविवार की शाम जब पत्नी बासा से मवेशियों के लिए चारा लेकर पतोहू लवली देवी व सुमिता देवी के साथ घर आ रही थी. खुशालपुर बहियार के पास रमाकांत यादव के खेत के पास गांव के बिपिन यादव, दारोगा यादव, रमाकांत यादव, सुमन यादव, साहेब यादव, सुकूललाल यादव मकई की खेत से निकले और पत्नी व दोनों पतोहू को घेर लिया.
बिपिन यादव ने कमर से कट्टा निकाल कर उसकी पत्नी के गले में सटाकर गोली मार हत्या कर दी. दोनों पतोहू किसी तरह भागकर मुझे सूचना दी. जब मैं घटना स्थल पर पहुंचा, तो पत्नी की मौत हो चुकी थी. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा आरोपितों की धरपकड़ के लिए छापामारी की जा रही है. सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया है.