नवगछिया : तेतरी पंचायत के वार्ड सदस्यों ने पंचायत के मुखिया रवींद्र कुमार दास के विरुद्ध सरकारी राशि का दुरुपयोग करने और विकास कार्य में ध्यान नहीं देने का आरोप लगाते हुए नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्रवाई करने के लिए लिखित आवेदन दिया है. पंचायत के सात वार्ड सदस्यों ने उक्त आवेदन पर सहमति स्वरूप हस्ताक्षर किया है. वार्ड सदस्यों का आरोप है कि मुखिया विकास कार्य में अभिरूचि नहीं रखते हैं, जिससे पंचायत का विकास बाधित है.
सितंबर 2017 में पंचायत में 14वीं वित्त आयोग की राशि से लाइट लगाने का निर्णय किया गया था. यह कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया. बिना विचार विमर्श के पंचायत के खाते से एक लाख 57 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है, जिसका कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है. वार्ड सदस्यों ने बीडीओ से कार्रवाई की मांग की है. उक्त आवेदन की प्रतिलिपि नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी भागलपुर को भी भेजा गया है. बीडीओ को दिये आवेदन में वार्ड सदस्य प्रकाश कुमार, राकेश कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, रूपा देवी, सुमन श्वेता, दीनानाथ झा, वंदना देवी ने हस्ताक्षर किया है.