पटना में रेडक्रॉस की तीन अहम योजनाओं व आय बढ़ाने पर हुई चर्चा, दिये निर्देश
Advertisement
परिवहन व रजिस्ट्री कार्यालय में लगेगा रेडक्रॉस शुल्क
पटना में रेडक्रॉस की तीन अहम योजनाओं व आय बढ़ाने पर हुई चर्चा, दिये निर्देश भागलपुर : रेडक्रॉस की आय को बढ़ाने के लिए परिवहन विभाग और रजिस्ट्री कार्यालय में रेडक्रॉस शुल्क अलग से लगाये जा सकते हैं. राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में पटना में बैठक आयोजित की गयी थी. इस बैठक में यूनिफॉर्म […]
भागलपुर : रेडक्रॉस की आय को बढ़ाने के लिए परिवहन विभाग और रजिस्ट्री कार्यालय में रेडक्रॉस शुल्क अलग से लगाये जा सकते हैं. राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में पटना में बैठक आयोजित की गयी थी. इस बैठक में यूनिफॉर्म डेवलपमेंट ऑफ आइआरसीएस डिस्ट्रिक्ट ब्रांचेज इन बिहार की बैठक में शुल्क लगाने की सिफारिश की गयी है. रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव सह सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि बैठक में तमाम योजनाओं के बारे में चर्चा की गयी है. इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त सचिव मनीष कुमार ने समस्या के जल्द समाधान करने का निर्देश दिया.
योजनाओं की स्थिति व निर्देश
राज्यपाल की अध्यक्षता में कई समस्याओं पर हुई बात
एसएसपी के साथ जल्द होगी गुमशुदा कमेटी की बैठक
कॉलेज में बनाये जायेंगे यूथ रेडक्रॉस कुलपति होंगे सचिव
गुमशुदा तलाश केंद्र
योजना : यह केंद्र रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित होना था. विभिन्न थाना में गुमशुदा व्यक्ति की सूचना फॉर्मेट में लेना है. वहां से पूरे भारत के जिला रेडक्रॉस केंद्र पर सूचना प्रचारित होगी और गुमशुदा की तलाश होगी.
हाल : तलाश केंद्र के लिये जगह का चयन नहीं हो सका है.
निर्देश: गुमशुदा कमेटी के सदस्य डॉ फारुख अली व अन्य के साथ एसएसपी की मीटिंग होगी. इसमें फॉर्मेट भरने के बारे में ट्रेनिंग दी जाये.
रेडक्रॉस की आम सभा
योजना : रेडक्रॉस की पुरानी कमेटी भंग कर दी गयी. इस कमेटी के बदले नयी कमेटी का गठन होगा. इसके लिये आम सभा कराते हुए दोबारा नयी कार्यकारिणी गठित हो.
हाल : पिछले साल आम सभा की मीटिंग तय हुई थी, लेकिन किसी कारण से टल गयी. अब तक आम सभा की तिथि निर्धारित नहीं हुई.
निर्देश : फरवरी के अंत तक रेडक्रॉस की आम सभा करते हुए नयी कार्यकारिणी का चुनाव करा लिया जाये.
कॉलेज व स्कूल में रेडक्रॉस वोलेंटियर
योजना: कॉलेज व स्कूल स्तर पर रेडक्रॉस वोलेंटियर बनाये जायेंगे. उन्हें रेडक्रॉस द्वारा प्राथमिक उपचार सहित कई तरह की ट्रेनिंग दी जायेगी. जिससे वह आगे अन्य को सिखाएं.
हाल : रेडक्रॉस वोलेंटियर को लेकर भी गतिविधि नहीं हो सकी है.
निर्देश: कॉलेज में यूथ रेडक्रास सदस्य बनाये जायेंगे और उसके सचिव संबंधित विवि के कुलपति होंगे. उनके नेतृत्व में तमाम गतिविधि संचालित हो. जिला शिक्षा पदाधिकारी स्कूलों में रेडक्रॉस सदस्य के सचिव मनोनीत होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement