पुलिस हमेशा आप की सुरक्षा में तत्पर, करें सहयोग : एसडीपीओ
Advertisement
अपराधियों की सूचना दें, होगी कार्रवाई
पुलिस हमेशा आप की सुरक्षा में तत्पर, करें सहयोग : एसडीपीओ नवगछिया : वगछिया, इस्माइलपुर व परबत्ता थाना क्षेत्र में पुलिस पब्लिक संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता में एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने भाग लिया. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस हर समय आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है. […]
नवगछिया : वगछिया, इस्माइलपुर व परबत्ता थाना क्षेत्र में पुलिस पब्लिक संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता में एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने भाग लिया. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस हर समय आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है. व्यवस्था बनाये रखने में आप भी पुलिस को सहयोग करें. समाज में अापराधिक गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें, कार्रवाई होगी. उन्होंने लोगों से अपने बच्चों की सही उम्र में शादी कराने, बाल विवाह नहीं करने, बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की अपील की. उन्होंने एससी-एसटी केस में पीड़ित को मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी. मौके पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार व अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के पास थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु के नेतृत्व में और परबत्ता थाना क्षेत्र की साहू परबत्ता पंचायत में थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव, जदयू के श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव संजीव झा, पारसनाथ साहू व अन्य की उपस्थिति में पुलिस पब्लिक संवाद गोष्ठी आयोजित हुई.
घोघा व शिवनारायणपुर में संवाद गोष्ठी
घोघा . स्थानीय सरस्वती नाट्य कला मंदिर परिसर में घोघा के थानाध्यक्ष अजीत कुमार की अगुआई मे संवाद गोष्ठी का आयोजन हुआ. मौके पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराया. पुलिस ने समस्या समाधान का अश्वासन दिया. बैठक में ब्रह्मेंद्र नारायण द्विवेदी, गजेंद्र दुबे, रवि कुमार, मनकू पाठक, राजेश आदि मौजूद थे. शिवनारायणपुर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि गोष्ठी में में जमीन विवाद, शराब बिक्री की शिकायत सामने आयी. मौके पर पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान, जयनाथ मौके, जयनैंद्र कु.पिंटु सहित ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement