27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीक के पास ट्रेन से गिरकर दार्जिलिंग के युवक की मौत

नवगछिया : कटिहार-बरौनी रेलखंड पर खरीक स्टेशन के पास शनिवार की सुबह करीब नौ बजे दार्जिलिंग के युवक विकास लिंबू (31 वर्ष), पिता देव कुमार लिंबू की ट्रेन से गिरने से मौत हो गयी. वह दिल्ली से दार्जिलिंग जा रहा था. उसका घर दार्जलिंग जिले के गोरुबथान है. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए […]

नवगछिया : कटिहार-बरौनी रेलखंड पर खरीक स्टेशन के पास शनिवार की सुबह करीब नौ बजे दार्जिलिंग के युवक विकास लिंबू (31 वर्ष), पिता देव कुमार लिंबू की ट्रेन से गिरने से मौत हो गयी. वह दिल्ली से दार्जिलिंग जा रहा था. उसका घर दार्जलिंग जिले के गोरुबथान है. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. विकास के साथ आ रही उसकी ममेरी बहन दनमयां व भाई के साला सूजन ने बताया कि वे लोग दिल्ली में मजदूरी करते हैं.

नाॅर्थ इस्ट एक्सप्रेस से सिलीगुड़ी के लिए चले थे. जेनरल डब्बे की आर्मी बोगी में बैठे थे. खरीक स्टेशन के पास विकास शौचालय जाने के लिए उठा था. काफी देर तक लौटकर नहीं आया, तो उसकी खोजबीन शुरू की. डब्बेज में वह नहीं मिला, तो नवगछिया स्टेशन पर गाड़ी रुकने के बाद ट्रेन से हमलोग उतर गये. करीब एक घंटे के बाद जानकारी मिली कि खरीक स्टेशन के पास कोई ट्रेन से गिर गया है. जीआरपी ने शव लाया, तो वह विकास का था. विकास ट्रेन से कैसे गिरा,

इस बारे में कुछ पता नहीं है. किसी ने उसे धक्का दे दिया या वह अपने गिर गया, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. घर में सूचना दे दी गयी है. परिजन नवगछिया आ रहे हैं. इधर जीआरपी थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. परिजनों ने बताया कि विकास को दो बच्चे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें