24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजन घोटाला : मनोरमा देवी का घर खंगाल सकती है सीबीआइ

सृजन घोटाला. चल रही तैयारी, समिति की गतिविधि की ली जायेगी विस्तार से जानकारी भागलपुर : सृजन घोटाले के दौरान सृजन महिला विकास व सहयोग समिति की गतिविधि की जानकारी लेने के लिए अब सीबीआइ मनोरमा देवी के घर पर छापा मारने की तैयारी में जुट गयी है. सीबीआइ की टीम पिछले कई दिनों से […]

सृजन घोटाला. चल रही तैयारी, समिति की गतिविधि की ली जायेगी विस्तार से जानकारी

भागलपुर : सृजन घोटाले के दौरान सृजन महिला विकास व सहयोग समिति की गतिविधि की जानकारी लेने के लिए अब सीबीआइ मनोरमा देवी के घर पर छापा मारने की तैयारी में जुट गयी है. सीबीआइ की टीम पिछले कई दिनों से मामले के लिए मंत्रणा कर रही है. उनके घर के एक-एक कोने को खंगालने की योजना है, जिससे वहां से घोटाले से अहम राज मिल सके. सूत्रों की मानें तो कोई महत्वपूर्ण कागजात अगर आरोपित अपने साथ लेकर नहीं गये होंगे तो वही जांच का माध्यम बनेगा.
घोटाला होते ही कागजात लेकर फरार हो गये आरोपित : सात अगस्त 2017 को प्रशासन ने सृजन महिला विकास सहयोग समिति द्वारा सरकारी पैसे के गबन का मामला उजागर किया था. इस खुलासे के साथ ही न्यू विक्रमशिला कॉलोनी स्थित मनोरमा देवी के घर पर हलचल शुरू हो गयी थी. उनके बेटे अमित कुमार व रजनी प्रिया शहर छोड़कर परिवार सहित फरार हो गये. फरार होने से पहले घर के अंदर से तमाम कागजात को गाड़ी में भी लोड किया जाने लगा. तभी पुलिस ने भी उनके घर में होनेवाली गतिविधि पर लगाम लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. इस कारण घर के अंदर से जरूरी सामान व कागजात एकत्र कर लिया गया. यहां तक की घर में काम करनेवाले नौकर भी गायब हो चुके हैं. एसआइटी ने जांच के दाैरान सिर्फ मनोरमा देवी के चालक को कब्जे में लिया था.
मनोरमा देवी के घर के आसपास हैं सृजन से जुड़े कई लोगों : चर्चा है कि प्राणवती लेन में अमित कुमार के कुछ निकटवर्ती लोगों का घर है. बताया जाता है कि यह ऐसे लोगों का घर है, जाे सृजन से जुड़े हुए थे. ऐसे लोग सृजन से पॉकेट गर्म करते थे और सृजन के काले कारनामे पर पर्दा डालने और सरकारी राशि के ट्रांसफर में मदद करने का काम किया करते थे. इस कारण मनोरमा देवी ने इन्हें अपने मोहल्ले व इसके आसपास बसाया था.
न्यू विक्रमशिला कॉलोनी में बंद है मनोरमा का घर पुलिस रख रही नजर
घर के अंदर से कई कागजात गायब फिर भी कुछ न कुछ मिलने की है उम्मीद
सृजन के कई राजदार के घर की नहीं हो सकी हैं जांच
सृजन घोटाले के कई राजदार के घरों की भी तलाशी बाकी है. शुरुआत में एसआइटी ने कुछ के घरों की तलाश में कई सबूत एकत्र किये थे.
पिछले वर्ष 28 सितंबर को हुई थी चोरी
28 सिंतबर 2017 को मनोरमा देवी के बंद घर में चाेर घुसे थे. हालांकि चोरी की वारदात असफल हुई. पुलिस ने चोरी के बाद घर की जांच की थी. अब तो इस घर की तरफ मोहल्ले से गुजरनेवाले लोग झांकना भी पसंद नहीं करते.
आर्थिक अपराध इकाई की भी है घर पर नजर
सूत्रों के अनुसार, आर्थिक अपराध इकाई की भी मनोरमा देवी के घर पर नजर है. वह भी मनोरमा के मकान के कई कमरों की तलाश करना चाहती है, जिससे अंदर में कीमती सामान का आकलन हो सके.
सृजन से नाता, नौ शिक्षक शिक्षिकाएं मौन, वेतन बंद
भागलपुर.सृजन से नाते पर नौ शिक्षक अब तक मौन हैं. अक्तूबर से उनका वेतन भी बंद कर दिया गया है. पांच माह बीत जाने के बावजूद अभी तक नौ शिक्षकों ने जवाब देना भी मुनासिब नहीं समझा है. जवाब नहीं देने वालों में चार शिक्षक के अलावा पांच शिक्षिकाएं भी शामिल हैं. जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा जिन शिक्षक व शिक्षिकाओं का का वेतन रोका गया है उसमें अधिकांश गोराडीह प्रखंड के हैं. एक सरमासपुर, एक स्वरूपचक, चार नदियामा, एक जयखुट, एक सारथ और एक गरहोतिया के स्कूल के हैं. बता दें कि सृजन घोटाला उजागर होने के बाद जिला पदाधिकारी ने सभी विभागों के कर्मचारियों से घोषणा पत्र देने के लिए कहा था.
घोषणा पत्र में पूछा गया था कि उनका या उनके पारिवारिक सदस्यों का सृजन से कोई लेन-देन हुआ है? इसके अलावा अन्य जानकारी भी मांगी गयी थी. प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालय तक के करीब 10 हजार शिक्षक अब तक घोषणा पत्र भर चुके हैं. सबौर के एक शिक्षिका ने सृजन से अपने रिश्ते-नाते का खुलासा भी कर दिया.
अब देखना यह है कि इन नौ शिक्षक-शिक्षिकाओं का सृजन से कोई लेना-देना है इसलिए वह मौन हैं या फिर लापरवाही के कारण अब तक वह घोषणापत्र जमा नहीं कर पाये हैं. जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा घोषणापत्र जमा करने के लिए उन्हें रिमाइंडर भी भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें