भागलपुर : अपर समाहर्ता (राजस्व) हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि सदर अनुमंडल के तीन अंचल नाथनगर, सबौर व जगदीशपुर में जमाबंदी कंप्यूटराइजेशन का काम हो गया है. जमाबंदी में नाम सहित अन्य सुधार को लेकर आवेदन आते हैं तो उसका निबटारा प्रत्येक माह की पांच से 15 तारीख के बीच होगा. शेष दिनों में कोई परिवर्तन नहीं हो सकेगा. वे बुधवार को सीएम दौरे को लेकर राजस्व की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी अंचलों में जमाबंदी को कंप्यूटराइज करने का काम चल रहा है. दाखिल खारिज करने के साथ शुद्धिपत्र को भी ऑनलाइन करना है. ऐसा नहीं करनेवाले अंचलाधिकारी पर कार्रवाई होगी.
उन्होंने कहा कि पांच फरवरी तक सरजमीं रिपोर्ट, दखल देहानी और ऑपरेशन बसेरा की रिपोर्ट दुरुस्त कर लें. उन्होंने सभी सीओ को कर्मचारी से अपने क्षेत्र में लगान की मांग का आकलन करने और बड़े लगान वाले बकायेदारों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. सभी सीओ को सरकारी योजना के लिए खोजी जा रही जमीन की रिपोर्ट भी जल्द देने का निर्देश दिया.