पानी संकट : वेट इंटकवेल के चार में से दो मोटर ही चल सके
Advertisement
सूख गया पानी, चैनल हो गया फेल अाज ठप रह सकती है पानी की आपूर्ति
पानी संकट : वेट इंटकवेल के चार में से दो मोटर ही चल सके ड्राइ इंटक वेल के गड्ढे में नहीं आया पानी भागलपुर : चैनल से मंगलवार को इंटकवेल तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंचाया जा सका. इससे ड्राइ इंटकवेल के लिए गड्ढे का पानी पूरी तरह सूख गया था. इससे मोटर बंद करना पड़ा. […]
ड्राइ इंटक वेल के गड्ढे में नहीं आया पानी
भागलपुर : चैनल से मंगलवार को इंटकवेल तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंचाया जा सका. इससे ड्राइ इंटकवेल के लिए गड्ढे का पानी पूरी तरह सूख गया था. इससे मोटर बंद करना पड़ा. वहीं वेट इंटकवेल का भी दो मोटर नहीं चल पाया. इससे बुधवार को फिर जलापूर्ति ठप होने की आशंका है.
गंगा से चैनल के जरिये पानी पहुंचाने का काम धीमा हो गया था. चूंकि दो मोटर चलना बंद हो गया था. इससे बहुत कम पानी इंटकवेल तक पहुंच पा रहा था. इंटकवेल का संपर्क पानी से हटने लगा था. यही कारण था कि ड्राइ इंटकवेल का एक भी मोटर नहीं चल पाया और वेट इंटकवेल का चार में दो मोटर ही चल पाया. वाटर वर्क्स के तालाब में भी अधिक पानी नहीं दिख रहा था.
तालाब में भी नहीं है अधिक पानी
वाटर वर्क्स के उस तालाब में भी अधिक पानी नहीं है, जिसे साफ करके 12 वार्डों के विभिन्न मोहल्ले में पानी की सप्लाइ की जाती है. इससे जल संकट गहराने की आशंका बढ़ गयी है.
गंदा पानी बहाने के लिए दूसरा नाला खोदना शुरू गंदा पानी बहाने के लिए दूसरा नाला खोदना शुरू हो गया. इससे वाटर वर्क्स में पानी साफ करने के बाद निकले कचरे को बहाया जाता था. पहले जो नाला था, उस रास्ते में चैनल आ रहा था. फिर जब दूसरा अस्थायी नाला खोदा गया, तो उसका पानी चैनल के पानी में ही मिलने लगा. मंगलवार को एक बार फिर दूसरा नाला खोदने का काम शुरू हो गया, जिसे सीधे गंगा में बहाने की तैयारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement