शोहदों का आतंक. घोघा-सन्हौला मुख्य मार्ग पर साधुपुर के पास हुई घटना
Advertisement
कोचिंग से लौट रही छात्राओं से मनचलों ने की छेड़खानी, उठा ले जाने का प्रयास
शोहदों का आतंक. घोघा-सन्हौला मुख्य मार्ग पर साधुपुर के पास हुई घटना कहलगांव : घोघा थाना अंतर्गत छोटी ओलपुरा गांव की तीन स्कूली छात्राओं से बाइक सवार चार मनचलों ने छेड़खानी की और उनके अपहरण का प्रयास किया. छात्राएं मंगलवार की शाम ट्यूशन पढ़कर लौट रही थीं. मनचले उन्हें घसीटकर ले जाना चाहते थे. इस […]
कहलगांव : घोघा थाना अंतर्गत छोटी ओलपुरा गांव की तीन स्कूली छात्राओं से बाइक सवार चार मनचलों ने छेड़खानी की और उनके अपहरण का प्रयास किया. छात्राएं मंगलवार की शाम ट्यूशन पढ़कर लौट रही थीं. मनचले उन्हें घसीटकर ले जाना चाहते थे. इस दौरान हुई हाथापाई में छात्राएं जख्मी हो गयीं. किसी तरह वे अपनी जान बचाकर भागीं. गांव पहुंचकर उन्होंने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. इससे आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने घोघा थाना का घेराव किया. फिर अज्ञात चार मनचलों के खिलाफ छेड़खानी व अपहरण की लिखित शिकायत दी.
जानकारी के अनुसार छोटी ओलपुरा की मैट्रिक की छात्राएं कोचिंग से लौट रही थीं. मनचले बाइक से उनका पीछा करते हुए छोटी ओलपुरा गांव के पहले घोघा-सन्हौला मुख्य मार्ग पर साधुपुर गांव के पास सुनसान जगह पर पहुंचे. छात्राओं के साथ वे छेड़खानी करने लगे. गलत नीयत से मनचले इन्हें उठा ले जाना चाहते थे. हाथापाई में छात्राएं चोटिल हो गयीं. किसी तरह मनचलों के चंगुल से बचकर सभी भागती हुई गांव पहुंचीं.
मामला दबाने का प्रयास करती रही पुिलिस : घोघा थाना की पुलिस मामले काे दबाने का प्रयास करती रही. पुलिस घटना की जानकारी दने से बचती रही. बताया जाता है कि मनचले दबंग परिवार के हैं. एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने घटना की पुष्टि की गयी.
हाथापाई में घायल हो गयीं तीनों छात्राएं
घटना से लोगों में आक्रोश
घोघा थाना में की लिखित शिकायत
कहते हैं अधिकारी
एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि छात्राओं के परिजन की लिखित शिकायत मिली है. घटना में संलिप्त मनचले बख्शे नहीं जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement