बच्ची के पिता ने बताया कि बच्ची को
Advertisement
ट्यूशन पढ़ने दूसरे के घर गयी थी पीड़ित बच्ची
बच्ची के पिता ने बताया कि बच्ची को पढ़ाने शिक्षक घर पर ही आते थे. घटना वाले दिन शुक्रवार गांव के किसी व्यक्ति के यहां भोज था, जिसके कारण सभी बच्चों को एकसाथ पढ़ने आरोपित के चाचा के यहां ही बुलाया गया. बच्ची पढ़ने चार बजे गयी थी और छुट्टी शाम के करीब छह बजे […]
पढ़ाने शिक्षक घर पर ही आते थे. घटना वाले दिन शुक्रवार गांव के किसी व्यक्ति के यहां भोज था, जिसके कारण सभी
बच्चों को एकसाथ पढ़ने आरोपित के चाचा के यहां ही बुलाया गया. बच्ची पढ़ने चार बजे गयी थी और छुट्टी शाम के करीब छह बजे हुई थी. छूट्टी होते ही बच्ची को उसकी सहेली टीवी देखने के लिये अपने घर ले गयी. जहां मौका देखकर सहेली के पिता ने बच्ची के मुंह मे कपड़ा ठूंसकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
कुछ दिन पहले घर आया था दुष्कर्मी
आरोपित वकील मंडल कुछ दिन पहले ही बाहर से काम करके लौटा था. बच्ची के पिता ने बताया कि आरोपित का घर उसके घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर है. आरोपी जबसे घर लौटा था तब
से रोजाना शराब के नशे मे द्युत रहता था. घटना वाले दिन भी उसने शराब पी
थी. 27 जनवरी को आरोपित के घर गये, तो सुबह वह घर से फरार हो गया.
जगदीशपुर : दुष्कर्म की शिकार बच्ची की सुध लेने मंगलवार की सुबह जगदीशपुर पुलिस गणेशपुर तिनपुलिया गांव पहुंची. तीन दिनों इलाज के आभाव तड़प रही पीड़ित बच्ची और न्याय के लिए दर-दर भटक रहे उसके माता-पिता की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से छपने के बाद पुलिस तिनपुलिया पहुंची. बच्ची व उसके माता पिता को लेकर पुलिस थाने गयी. इसके बाद महिला थाना की अध्यक्ष स्वयंप्रभा जगदीशपुर थाने पहुंची. उन्होंने पीड़ित बच्ची और उसकी मां से घटना के बारे में पूछा. पीड़ित बच्ची ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया. पीड़ित बच्ची की मां के बयान पर वकील मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके बाद बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भागलपुर भेजा गया.
बच्ची के पिता लगा रहे न्याय की गुहार
थाने में बच्ची के माता-पिता जब किसी से घटना की जिक्र करते, तो उनकी आंखों से आंसू बहने लगते. वे रुंधे गले से बार-बार यही दुहरा रहे थे कि हमारी बेटी की जिंदगी बर्बाद करने वाले दरिंदे को सजा मिले.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि पीड़ित बच्ची की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement