पानी संकट. प्रभात खबर में छपी खबर, तो हनुमान घाट पहुंची पैन इंडिया के अधिकारियों की टीम
Advertisement
हथिया नाले की धार मोड़ी, वह भी हुई गड़बड़ अब मोटर के मुहाने पर गिरने लगा गंदा पानी
पानी संकट. प्रभात खबर में छपी खबर, तो हनुमान घाट पहुंची पैन इंडिया के अधिकारियों की टीम भागलपुर : प्रभात खबर में छपी खबर ‘जिस चैनल से ला रहे पानी, उससे टकरा रही हथिया नाला की गंदगी’ पर पैन इंडिया एजेंसी ने संज्ञान लिया और अधिकारियों की टीम अखबार लेकर सोमवार को हनुमान घाट पहुंची. […]
भागलपुर : प्रभात खबर में छपी खबर ‘जिस चैनल से ला रहे पानी, उससे टकरा रही हथिया नाला की गंदगी’ पर पैन इंडिया एजेंसी ने संज्ञान लिया और अधिकारियों की टीम अखबार लेकर सोमवार को हनुमान घाट पहुंची. टीम में वाइस प्रेसिडेंट महेश देशपांडे व दो अन्य अधिकारी थे. टीम के अधिकारियों ने मौजूदा हालात का मुआयना किया. अखबार में छपी तस्वीर से हथिया नाला की पहचान की गयी. उन्होंने देखा कि नाला का गंदा पानी चैनल के पानी से मिल रहा है. अधिकारियों ने उसके बाद अलग से चैनल तैयार कराया. मगर, उसमें भी गड़बड़ी हो गयी. अब गंदा पानी सीधे गंगा में उस जगह पर गिर रहा है, जहां से मोटर के जरिये पानी ला रहे हैं. यानी, गंदगी मिला पानी ही मोटर के जरिये ले रहे हैं, वही पानी फिल्टर कर सप्लाइ हो रही है. हनुमान घाट पर पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण यह स्थिति बनी हुई है. पैन इंडिया एजेंसी के अधिकारी इसे अपनी मजबूरी बता रहे हैं.
निकाली गयी गाद, एक मोटर रहा बंद
जिस चैनल से गंगा का पानी ला रहे हैं, उसके लिए पैन इंडिया ने गंगा किनारे तीन मोटर लगाया है. चैनल से गाद निकालने के लिए सोमवार को एक मोटर बंद रखा गया. इसके चलते सामान्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को डब्ल्यूटीपी (वाटर ट्रीटमेंट प्लांट) के तालाब में राव वाटर का स्टोर कम हुआ. मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि गाद की जब सफाई हो जायेगी, तो मोटर चला दिया जायेगा. मोटर को इसलिए बंद रखा गया है कि पानी का बहाव ज्यादा होने से गाद निकालने में दिक्कत होगी. पैन इंडिया के पीआरओ रवि रंजन ने बताया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी), बरारी से बहुत स्कोप नहीं है. साल 2019 में नवीकरण होगा, तो फिर बेहतर कर पायेंगे.
सभी जवाबदेहों ने रखी मन की बात
निजी एजेंसी से पानी जांच कराने के लिए नगर निगम शीघ्र टेंडर निकालने वाला है. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. टेंडर के बाद ही निजी एजेंसी जांच के लिए पानी का सैंपल ले सकेगी.
मो रेहान, प्रभारी, जलकल शाखा
शहरवासियों को शुद्ध्र जल की आपूर्ति की जा रही है. वाटर वर्क्स से सप्लाई किया हुआ पानी गुणवत्ता पूर्ण है.
शशि मोहन,प्रोजेक्ट हेड पैन इंडिया एजेंसी
शहर की जलापूर्ति का जिम्मा पैन इंडिया एजेंसी को दिया गया है, बुडको भी इसे देख रही है. एनएबीएल एजेंसी और पीएचइडी की रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.
श्याम बिहारी मीणा, नगर आयुक्त
पानी के लिए लगातार प्रयासरत हूं. पटना जाकर भी नगर विकास मंत्री एवं विभाग के प्रधान सचिव से मिल चुकी हूं. 15 दिनों के अंदर शुद्ध पानी उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही हूं.
सीमा साहा, मेयर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement