27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो-टैंकर में टक्कर, शिक्षक व अस्पताल कर्मचारी की मौत

घायल शिक्षक को परिजन ले जा रहे थे पटना, रास्ते में ही हो गयी मौत भागलपुर/नाथनगर : कजरैली-भागलपुर मुख्य मार्ग पर नीमा मोड़ के पास सोमवार की सुबह ऑटो और डेयरी के टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें ऑटो पर सवार तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते […]

घायल शिक्षक को परिजन ले जा रहे थे पटना, रास्ते में ही हो गयी मौत

भागलपुर/नाथनगर : कजरैली-भागलपुर मुख्य मार्ग पर नीमा मोड़ के पास सोमवार की सुबह ऑटो और डेयरी के टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें ऑटो पर सवार तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही कजरैली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत मायागंज अस्पताल भेज दिया. अस्पताल लाने के क्रम में मायागंज स्थित मुस्तफापुर के रहने वाले नाथनगर रेफरल अस्पतालकर्मी मो सजरूद्दीन की मौत रास्ते में ही हो गयी. जबकि घोरघट निवासी फुल्लीडुमर स्थित नगड्डी मध्य विद्यालय के शिक्षक ज्ञान प्रकाश मंडल की मौत मायागंज अस्पताल से पटना ले जाने के क्रम में हो गयी.
वहीं मामले में तीसरे व्यक्ति का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑटो भागलपुर की तरफ से आ रही थी जिसे कजरैली की तरफ से तेज गति से जा रहे दूध के टैंकर ने ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन घिसटाते हुए करीब 20 फीट आगे चले गये. ऑटो पर सवार यात्री बुरी तरह जख्मी हो गये. घटना के बाद दोनों गाड़ियों का चालक फरार हो गया. अस्पताल कर्मी की मौत की खबर मिलने पर रेफरल अस्पताल नाथनगर के सभी कर्मचारी दुखी थे. रेफरल प्रबंधक विनय उपाध्याय ने बताया कि सजरूद्दीन कक्ष सेवक के पद पर तैनात था. 2024 में वह रिटायर होनेवाले थे. उन्हें पोलियो उन्मूलन अभियान में ड्यूटी के लिए कजरैली में तैनात किया गया था. सोमवार सुबह वह ड्यूटी पर जा रहा था जिस दौरान यह हादसा हुआ. अस्पताल कर्मियों ने बताया कि सजरूद्दीन काफी मिलनसार प्रवृत्ति के थे.
ससुराल से ड्यूटी पर लौट रहा था शिक्षक. शिक्षक ज्ञान प्रकाश मंडल के पुत्र शुभम ने बताया कि वे लोग घोरघट के रहने वाले हैं. सोमवार सुबह वह लैलख स्थित अपने ससुराल से बांका के फुल्लीडुमर स्थित नगड्डी मध्य विद्यालय जा रहे थे. इसी क्रम में दुर्घटना हो गयी.
बिना रेफर लेटर के मरीज को ले जाना महंगा पड़ा. घटना के बाद शिक्षक को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं परिजनों ने पहुंचते ही गंभीर हालत में ज्ञान प्रकाश मंडल को देख पटना जाने के लिए तैयार हो गये. वहीं अस्पताल प्रशासन को उन्होंने रेफर लेटर बनाने को भी कहा. पर हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से परिजन हड़बड़ी में उसे एम्बुलेंस में लेकर पटना रवाना हो गये. वहीं सुलतानगंज से पहले ही शिक्षक की मौत होने के बाद परिजन उसे वापस मायागंज अस्पताल लेकर आये. पर रेफर लेटर नहीं होने की वजह से पुलिस ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया. बाद में वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद पुलिस शव का पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें