भागलपुर : पूर्व डीएम केपी रमैया के पत्र का सर्च अभियान लगातार जारी है. कहलगांव के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जिला प्रशासन को सृजन में खाता खोलने को लेकर जारी पत्र की कॉपी को भेजा है. इस कॉपी के आधार पर विकास शाखा और डीआरडीए को आगे की कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. इधर, पत्र की मूल फाइल बनी है या नहीं, इसको लेकर प्रशासन की गठित जांच टीम भी पसोपेश में है. कहा जा रहा है कि डीआरडीए व विकास शाखा में एक-एक संचिका को सुव्यवस्थित करने के बाद अधिकारिक तौर पर निष्कर्ष मिल सकेगा.
Advertisement
कहलगांव से आयी सृजन वाली चिट्ठी मूल फाइल का अता-पता नहीं
भागलपुर : पूर्व डीएम केपी रमैया के पत्र का सर्च अभियान लगातार जारी है. कहलगांव के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जिला प्रशासन को सृजन में खाता खोलने को लेकर जारी पत्र की कॉपी को भेजा है. इस कॉपी के आधार पर विकास शाखा और डीआरडीए को आगे की कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. […]
पूर्व जिलाधिकारी व उप विकास आयुक्त का निर्देश में है हवाला. पूर्व डीएम केपी रमैया ने सृजन समिति में खाता खुलवाने के पत्र में उल्लेख किया कि पूर्व जिलाधिकारी व उप विकास आयुक्त की संपुष्टि को देखते हुए सृजन महिला विकास सहयोग समिति में खाता खोला जाये. प्रशासन की जांच टीम पूर्व के पदाधिकारियों की संपुष्टि के कारणों का पता लगा रही है.
आरबीआइ के निदेशक से नहीं हो सकी मुलाकात. जिला कल्याण पदाधिकारी संजीव कुमार सोमवार को आरबीआइ के क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक से नहीं मिल पाये. इस बारे में आरबीआइ को पिछले दिनों विभाग ने राशि वापसी का दावा किया था.
जिला परिषद के खाते को लेकर हो रही माथापच्ची
सृजन घोटाले को लेकर जिला परिषद के खातों की जांच हो रही है. अधिकतर खातों के बारे में वर्तमान कर्मचारी कुछ नहीं बता रहे हैं. क्योंकि जिला परिषद में वित्तीय मामलों के बारे में निलंबित व जेल में बंद आरोपित राकेश यादव ही काम करते थे. उनके द्वारा ही कैश बुक, चेक बुक आदि का संधारण किया जाता था.
कोऑपरेटिव बैंक की ओर से बैंक ऑफ बड़ौदा का भी प्रस्ताव हो रहा तैयार. कोऑपरेटिव बैंक की ओर से शीघ्र ही बैंक ऑफ बड़ौदा से भी गबन राशि का दावा किया जायेगा. इसको लेकर तैयारी चल रही है. कोऑपरेटिव बैंक की ऑडिट रिपोर्ट के साथ उक्त बैंक से गबन राशि के बारे में रिपोर्ट मांगा है. जैसे ही वहां से राशि का मिलान हो जायेगा, दावा राशि तय हो जायेगी.
पेशी के लिए निकले सृजन के 10 आरोपित. सृजन मामले में सेंट्रल और कैंप जेल में बंद 10 आरोपियों को सोमवार शाम पटना स्थित सीबीआइ कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया. सेंट्रल जेल में बंद विनोद कुमार मंडल, अमरेंद्र यादव और सरित झा समेत कैम्प जेल (विशेष केंद्रीय कारा) के सात आरोपियों को पटना ले जाया गया. वहीं मंगलवार को पेशी के बाद देर रात ही आरोपियों को वापस जेल लाये जाने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement