भागलपुर: जिले के 32 प्रारंभिक स्कूलों के 134 कमरों के निर्माण के लिए निर्गत राशि की हेराफेरी की जांच शिक्षा विभाग ने पूरी कर ली है. इसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के मामले उजागर हुए हैं.
इसे लेकर सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ ने दो प्रधानाध्यापकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिये है. चार प्रधानों के वेतन बंद करने का निर्देश जारी किये गये हैं. एक का पेंशन रोक दिया गया है और दूसरे का पेंशन से राशि वापस करने को कहा गया है. मवि सरहा शाहकुंड के प्रधानाध्यापक विभागीय कार्रवाई की जद में आ गये हैं, जबकि नौ प्रधानों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है.
फरवरी में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 120 विद्यालय के 326 अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण कार्य की समीक्षा की थी. इन विद्यालयों को वित्तीय वर्ष 2006-07, 07-08 व 08-09 में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण के लिए राशि दी गयी थी. इनमें 32 विद्यालय की स्थिति गंभीर पायी गयी. अधिकतर प्रधानों का स्थानांतरण होने व बिना प्रभार सौंपे चले जाने के कारण वर्ग कक्ष निर्माण नहीं होने के बाद भी खाते में राशि उपलब्ध नहीं होने की बात सामने आयी थी. नये प्रधानाध्यापकों का कहना था कि स्कूल के खाते में न तो राशि है और न ही किसी प्रकार का अभिलेख.
कुछ प्रधानों ने विभागीय पदाधिकारियों को महंगाई का हवाला देते हुए राशि खत्म होने की बात बता रहे थे. इसके बाद राशि की गड़बड़ी वाले 32 स्कूलों की जांच का सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने निर्देश दिया. कनीय अभियंताओं ने इसकी जांच की. अधिकतर स्कूलों की जांच में सामने आयी कि खाते में न तो राशि है और न ही अतिरिक्त वर्ग कक्ष बना है.
स्कूल कमरे कार्रवाई
मवि ओगरी कहलगांव 03 राशि वापस करने व एफआइआर का निर्देश
मवि दादपुर खरीक 12 वेतन बंद व एफआइआर का निर्देश
मवि तगेपुर जगदीशपुर 04 वेतन बंद
मवि तिरासी गोपालपुर 05 फरवरी से वेतन बंद
प्रावि डुमरा हाजीकित्ता शाहकुंड 01 छत निर्माण कार्य जारी, वेतन बंद
मवि लोकमानपुर खरीक 05 कार्य पूर्ण होने तक वेतन बंद का निर्देश
मवि हुसैनाबाद नगर निगम 04 वर्तमान प्रधान को पूर्व प्रधान का पता उपलब्ध कराने का निर्देश, पता नहीं देने पर
वर्तमान प्रधान पर होगी कार्रवाई
मवि पुलिस लाइन नगर निगम 04 वर्तमान प्रधान को पूर्व प्रधान का पता उपलब्ध कराने का निर्देश, पता नहीं देने पर
वर्तमान प्रधान पर होगी कार्रवाई
मवि बरारी नगर निगम 04 कार्य प्रगति पर है
प्रावि रिफ्यूजी कॉलोनी नगर निगम 04 दूसरी किस्त की राशि जीओबी खाते में चली गयी थी, उसे वापस
मवि गोराडीह 03 पेंशन की राशि वापस करने का निर्देश
मवि लतरा गोपालपुर 06 पेंशन पर रोक लगाने का निर्देश
इन पर कार्रवाई प्रक्रियाधीन : टीपी मवि तिलकामांझी नगर निगम, मवि खुटहा गोराडीह, मवि बंगडीहा गोराडीह, मवि गड़हौतिया गोराडीह, प्रावि टोपरा पीरपैंती, कन्या मवि मुरारका सुलतागंज, प्रावि श्रीचक सन्हौला, प्रावि अगैया सन्हौला, प्रावि भवानीपुर.