भागलपुर: पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के जायमपुर गांव की एक महिला की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. मृतका अंजना देवी (25), ठाकुर गंगटी थाना क्षेत्र के अमडांड़ गांव निवासी निरोध मंडल की पत्नी थी.
पोड़ैयाहाट के चोरबाद गांव में महिला का मायका है, जहां यह घटना घटी. दो मई को अंजना कुछ रिश्तेदार के साथ नहाने पोखर गयी थी. वहीं से उसके रिश्तेदारों ने उसका अपहरण कर लिया और जायमपुर गांव के पास पत्थर से कूच कर उसे घायल कर दिया और उसे झाड़ी में फेंक दिया. गांव के एक रिटायर्ड फौजी ने महिला को देखा और मामले की जानकारी परिजनों को दी. महिला को इलाज के लिए भागलपुर के जेएलएनएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पति के बयान पर अंजना के चाचा, चाची, चचेरे भाई समेत कुल आठ लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में जयकांत मंडल, जितेंद्र मंडल, रविंद्र मंडल, ध्रुवल मंडल, प्रेमकांत मंडल, राजेश मंडल, आरती देवी, पूर्णिमा देवी, निरंजन मंडल, दीपक मंडल का नामजद आरोपी बनाया गया है. अंजना अनाथ है. मायके वालों की अंजना की संपत्ति पर नजर है. इस कारण उसकी हत्या कर दी. चार अप्रैल 2014 को ही अंजना की शादी निरोध मंडल के साथ हुई थी.