वाहन से ढोया जा रहा था सरकारी अनाज, पीछा करने पर पहुंचे मिलर के घर
Advertisement
घर-गोदाम पर छापा, 543 बोरी अनाज बरामद, मिलर गिरफ्तार
वाहन से ढोया जा रहा था सरकारी अनाज, पीछा करने पर पहुंचे मिलर के घर भागलपुर : जिले में अनाज के कालाबाजारी एक और मामला प्रकाश में आया है. जीरोमाइल थाना क्षेत्र के रानी तालाब के पास खर्रा रोड स्थित एक मिलर के घर और गोदाम पर सदर एसडीओ ने गुरुवार सुबह छापेमारी कर 543 […]
भागलपुर : जिले में अनाज के कालाबाजारी एक और मामला प्रकाश में आया है. जीरोमाइल थाना क्षेत्र के रानी तालाब के पास खर्रा रोड स्थित एक मिलर के घर और गोदाम पर सदर एसडीओ ने गुरुवार सुबह छापेमारी कर 543 बोरी चावल बरामद किया. वहीं जीरोमाइल थाने के साथ संयुक्त छापेमारी में पुलिस ने कालाबाजारी के आरोपित मिलर शालिग्राम साह को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मिलर का पुत्र अमित साह भागने में सफल रहा.
घर-गोदाम पर…
जीरोमाइल थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि रानी तालाब के खर्रा रोड में मिलर के घर कालाबाजारी का अनाज बरामदगी मामले में सबौर के प्रभारी एमओ विभूति कुमार के लिखित शिकायत पर देर रात केस दर्ज कराया गया. उन्होंने बताया कि दिये आवेदन के अनुसार 543 बोरी चावल जब्त किया गया है आैर मिलर शालिग्राम साह, पुत्र अमित साह समेत अन्य के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है. 380 प्लास्टिक और 163 जूट की बोरियों के जब्ती की सूची सौंपी गयी है. वहीं एक पिकअप ट्रक, एक टेंपो, वजन मापने वाली मशीन, बोरी सिलाई मशीन को भी जब्त किया गया है. आवेदन के अनुसार जब्त अनाज को कहलगांव व पीरपैंती के कई व्यापारियों से खरीदा गया था. आवेदन में चावल की क्वालिटी देख अंदेशा जताया गया है कि उक्त चावल पीडीएस और एमडीएम का था.
गुरुवार सुबह सदर एसडीओ सुहर्ष भगत को एक पिकअप ट्रक और एक टेंपो पर सरकारी चावल ढोये जाने की गुप्त सूचना मिली. इसके बाद उन्होंने गुप्तचर को गाड़ी का पीछा करने को कहा. वहीं गाड़ी जब रानी तालाब इलाके में रहनेवाले मिलर शालिग्राम साह के घर पर आकर रुकी तो सदर एसडीओ समेत एमओ ने घर पर धावा बोल दिया. करीब एक घंटे तक मिलर के घर और गोदाम में छापेमारी में भारी मात्रा में सरकारी चावल बरामद किया गया. वहीं सदर एसडीओ ने मिलर के घर के नीचे ही बने गोदाम को अनाज जब्त किये जाने तक सील करने का निर्देश दिया. पूछताछ में मिलर ने इस गोरखधंधे में शामिल कई लोगों का नाम बताया है.
धूल फांक रही थी चावल मिल मशीन
छापेमारी के दौरान मिलर के घर के पिछले हिस्से में बने गोदाम में पड़ी चावल मिल मशीन धूल फांकती देख सदर एसडीओ चौंक गये. धूल फांक रही मशीन को देखते ही वह पूरा मामला समझ गये. बोरियों की जांच में सरकारी मुहर लगी बोरियां मिली. छापेमारी से ठीक पहले मिलर के गोदाम के बाहर पहुंची दो गाड़ियों में रखे चावल को भी जब्त कर लिया गया.
जीरोमाइल के रानी तालाब के पास हुई कार्रवाई
अनाज कालाबाजारी के खिलाफ पूर्व में भी छापेमारी हुई थी और आगे भी अभियान जारी रहेगा. किसी को भी सरकारी अनाज चोरी की जानकारी है, तो अनुमंडल कार्यालय में लिखित शिकायत दे सकते हैं. नाम पता गुप्त रख शिकायत की जांच करायी जायेगी.सुहर्ष भगत, सदर एसडीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement