जिनसे उधार लेकर गाड़ी खरीदने जा रहे थे, मांगी उनकी सूची
भागलपुर : खलीफाबाग चौक से मंगलवार की रात कार में पांच लाख रुपये बरामदगी मामले में न्यायालय ने इनोवा गाड़ी और पैसों को जब्त रखने का अादेश दिया है. वहीं हिरासत में लिये गये तीनों युवकों को बुधवार को ही सत्यापन करा छोड़ दिया गया था. मामले में पुलिस जांच पूरी करने के बाद ही प्राथमिकी दर्ज करेगी. कोतवाली इंस्पेक्टर ने उक्त बातों की पुष्टि की. कार से पांच लाख रुपये बरामदगी मामले में हिरासत में लिये गये तीन युवकों ने आसनसोल से इनोवा गाड़ी खरीदने के लिए अपने परिचितों से पांच लाख रुपये उधार लेने की बात कही थी. जिसके बाद पुलिस ने जिन लोगों से पैसे मांगे गये थे, उनकी सूची मांगी है.
सूची मिलने के बाद पुलिस उक्त लोगों से पूछताछ करेगी. वहीं दूसरी तरफ मामले में पुलिस ने इनोवा गाड़ी के मालिक को भी कोतवाली थाना आकर गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा है. मंगलवार को रात्रि गश्त करने निकले एसएसपी, सिटी डीएसपी समेत अन्य अधिकारियों और पदाधिकारियों ने खलीफाबाग में चेकिंग के दौरान गाड़ी और रुपये बरामद किये थे. मंगलवार को ही तिलकामांझी में 10.53 लाख रुपये लूट के दौरान शोरूमकर्मी को गोली मारने के मामले को लेकर संदिग्ध होने की वजह से उक्त कार्रवाई हुई थी.