28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजन घोटाला l पूर्व डीएम केपी रमैया के पत्रांक संख्या-1136 का सर्च अभियान में हुअा खुलासा

भागलपुर : 30 साल पुरानी सड़क हुई साफ : वार्ड 38 के मारवाड़ी पाठशाला के बगल वाली गली जो तीस साल से बंद थी, उस रास्ते को निगम द्वारा साफ कराया गया. डिप्टी मेयर राजेश वर्मा खुद योजना शाखा प्रभारी के साथ वहां गये और निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि यह गली 30 सालों से […]

भागलपुर : 30 साल पुरानी सड़क हुई साफ : वार्ड 38 के मारवाड़ी पाठशाला के बगल वाली गली जो तीस साल से बंद थी, उस रास्ते को निगम द्वारा साफ कराया गया. डिप्टी मेयर राजेश वर्मा खुद योजना शाखा प्रभारी के साथ वहां गये और निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि यह गली 30 सालों से अधिक समय से बंद थी. उसमें आठ फीट कूड़ा और मिट्टी भरा था. उन्हाेंने बताया कि यह रास्ता शाह मार्केट तक जाता है, इस रास्ते में पीसीसी सड़क का निर्माण होगा.

अपनी पत्नी के नाम अर्जित की संपत्ति
1. पत्नी इंदु गुप्ता के नाम से दस्तावेज संख्या 9690, दिनांक 7.9.2016 में पटना में खरीदी गयी जमीन : " 89 लाख 34 हजार 150
2. पत्नी इंदु गुप्ता के नाम से दस्तावेज संख्या 6551, दिनांक 14.6.2016 में पटना में खरीदी गयी जमीन : " 60 लाख 63 हजार 160
3. पत्नी इंदु गुप्ता के नाम से दस्तावेज संख्या 4964, दिनांक 21.3.2007 में पटना में फ्लैट नंबर 205, भगवानकुंज कुटीर, अपार्टमेंट में खरीदा गया फ्लैट : " 05 लाख 84 हजार
4. पत्नी इंदु गुप्ता के नाम से दस्तावेज संख्या 4448/94 में पटना में खरीदी गयी जमीन : " 15 हजार
5. पत्नी इंदु गुप्ता के नाम से बंधन बैंक खाता संख्या 10170000023515 में जमा राशि :" 01 करोड़ 50 लाख
(यह संपत्ति कुल 03 करोड़ 05 लाख
96 हजार 130 रुपये की है.)
अभी 11 एमएलडी का प्लांट, बढ़ कर बनेगा
65 एमएलडी क्षमता का
अभी भी शहर के लोग पी रहे हैं गंदा पानी
मंगलवार को पैन इंडिया एजेंसी ने लेबल चेक करने के लिए गंगा किनारे की थी जांच, बुधवार की शाम बुडको को दी रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें