कई बार हुई पानी की जांच, लेकिन नहीं निकला निदान, फिर वहीं नाले का पानी
Advertisement
आज होगा फैसला, चैनल बनेगा या नहीं, जहां से पानी आ रहा, वहीं से लिया जायेगा आगे पाइप बढ़ा कर पानी
कई बार हुई पानी की जांच, लेकिन नहीं निकला निदान, फिर वहीं नाले का पानी भागलपुर : नगर विकास मंत्री द्वारा पटना से भेजी गयी टीम को भागलपुर से वापस लौटने के पांच दिन बाद भी वाटर वर्क्स के इंटक वेल तक पानी लाने के लिए बनाये गये चैनल से और पांच सौ मीटर आगे […]
भागलपुर : नगर विकास मंत्री द्वारा पटना से भेजी गयी टीम को भागलपुर से वापस लौटने के पांच दिन बाद भी वाटर वर्क्स के इंटक वेल तक पानी लाने के लिए बनाये गये चैनल से और पांच सौ मीटर आगे तक और चैनल बनाने को लेकर निर्णय के बाद भी काम नहीं हो सका है.
लोग अभी भी नाले का गंदा पानी ही पी रहे हैं. मंगलवार को बुडको और पैन इंडिया एजेंसी ने चैनल के लिए निरीक्षण किया था. एजेंसी की टीम ने गंगा किनारे से पांच सौ मीटर चैनल बनाने को लेकर लेबल की जांच की, लेकिन इसकी रिपोर्ट बुधवार को बुडको को नहीं दी. देर शाम रिपोर्ट एजेंसी ने बुडको को भेजी, जिससे बुडको इस पर कोई बड़ा निर्णय नहीं ले पाया. बुधवार को एजेंसी के प्रोजेक्ट हेड शशि मोहन सिंह वाटर वर्क्स जाकर इसका निरीक्षण किये, लेकिन चैनल बनाने को लेकर बुधवार को भी निर्णय नहीं हो पाया. बुडको के अनुसार अब रिपोर्ट गुरुवार को देखने के बाद आगे का निर्णय लिया जायेगा.
शुक्रवार को आयेगी पानी पर दो रिपोर्ट : शुक्रवार को पानी की दो जांच रिपोर्ट आयेगी. जिसमें एक रिपोर्ट पटना की टीम में आये पीएचइडी के चीफ इंजीनियर, तो दूसरी जांच एजेंसी और बुडको के द्वारा एनएबीएल के द्वारा करायी गयी पानी की जांच की है.
कई बार जांच हुई, फिर भी पी रहे हैं गंदा पानी : एजेंसी और बुडको ने कई बार पानी की जांच करायी, लेकिन इकोई निर्णय नहीं हो पाया है. पिछले माह नगर निगम की ओर से दिल्ली की जांच एजेंसी से पानी की जांच कराने के बाद सप्लाई के पानी को पीने योग्य नहीं बताया गया. इसके कुछ दिन बाद एजेंसी और बुडको ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर पानी को पीने योग्य बताया.
अभी यह प्लांट 11 एमएलडी का है. शहर का विस्तार हो चुका है. इस कारण पूर्व के वर्षों के मुकाबले पानी की अधिक मात्रा नाले में निष्कासित हो रही है. लिहाजा प्लांट की क्षमता बढ़ायी जायेगी. बुडको के डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इसे अपग्रेड कर 65 एमएलडी क्षमता का प्लांट बनाया जायेगा. इसमें शहर के 21 बड़े नाले से पानी आयेगा. शहर में अभी पांच पंपिंग स्टेशन है. यह बंद पड़ा है और ध्वस्त है. प्लांट की क्षमता बढ़ने से पंपिंग स्टेशन की संख्या भी बढ़ानी होगी. नये प्लांट में 10 पंपिंग स्टेशन के माध्यम से पानी पहुंचेगा.
अरुण की पत्नी इंदु गुप्ता के नाम है तीन करोड़ की संपत्ति
एसएसपी करवा रहे कागजात की जांच गलत प्रमाण पत्र पर प्रशासन की मुहर
केंद्र व राज्य सरकार के अधिकारियों की टीम पहुंची बंद पड़े सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट कैंपस, बोले अधिकारी यहीं पर स्थापित करेंगे नया प्लांट
किया प्लांट का सर्वे, शहर में नाले को देखा, पुराने पंपिंग स्टेशन का भी किया मुआयना
प्लांट के फायदे : गंगा में नाले की गंदगी जाने से पहले प्लांट में रोक दिया जायेगा, पानी साफ कर गंगा में छोड़ा जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement