Advertisement
भागलपुर : गोलियों की तड़तड़ाहट और बम धमाकों से थर्राया नूरपुर
लड़की से छेड़खानी के विरोध पर हुआ विवाद नाथनगर : लड़की से छेड़खानी के विवाद को लेकर मधुसूदनपुर थाना से महज एक किलोमीटर दूरी पर स्थित नूरपुर का इलाका सोमवार की रात गोलियाें की तड़तड़ाहट और बमों के धमाकों से थर्रा गया. इस दौरान पहले पक्ष के मिर्जापुर के करीब सौ से अधिक लोगों ने […]
लड़की से छेड़खानी के विरोध पर हुआ विवाद
नाथनगर : लड़की से छेड़खानी के विवाद को लेकर मधुसूदनपुर थाना से महज एक किलोमीटर दूरी पर स्थित नूरपुर का इलाका सोमवार की रात गोलियाें की तड़तड़ाहट और बमों के धमाकों से थर्रा गया.
इस दौरान पहले पक्ष के मिर्जापुर के करीब सौ से अधिक लोगों ने नया टोला बैरिया निवासी सरपंच जयमाला देवी के घर पर चढ़ कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सरपंच के परिजनों ने भी गोली चलायी. इस दौरान तीन शक्तिशाली बम धमाका भी किया गया जिसके आवाज से पूरा इलाका दहल उठा. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची मधुसूदनपुर पुलिस पर भी लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. यह देख पुलिस ने मोर्चा संभाला, मगर अंधेरे व कोहरे का फायदा उठा कर दोनों पक्ष के लोग भाग निकले. कुछ देर बाद नाथनगर इंस्पेक्टर जनीफ उद्दीन ने भी मौके पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने मौके से चार खोखा व बम के अवशेष बरामद किये हैं.
नूरपुर पंचायत के सरपंच के पति कारू यादव ने बताया कि उसका भतीजा सौरभ कुमार अपनी बहन को लेकर स्कूल पहुंचाने मोटरसाइकिल से जा रहा था. रास्ते में मिर्जापुर के कुछ लड़के मोटरसाइकिल से ओवरटेक कर छेड़खानी का प्रयास करने लगे. सौरभ ने इसका विरोध किया, तो मिर्जापुरवालों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस मामले को दिन में ही शांत करा दिया दिया, मगर वे लोग नहीं माने. शाम में फिर मारपीट करने पहुंच गये. उस समय भी लडकों को समझा कर घर भेज दिया गया. अचानक रात में सौ से अधिक लड़के हथियार के साथ घर पर आ धमके और फायरिंग शुरू कर दी. ताबड़तोड़ फायरिंग से सभी घर में घुस गये. अपराधी जान मारने पर तुले हुए थे. उन लोगों ने तीन बम भी फोड़े जिससे सभी डर गये. बम इतना शक्तिशाली था कि सड़क पर कई जगह गहरा निशान आ गया.
10 नामजद और 40 अज्ञात पर प्राथमिकी
मधुसूदनपुर थाना प्रभारी ने अपने बयान पर दोनों तरफ के 10 नामजद और 40 अज्ञात पर केस दर्ज किया है. पुलिस ने सरपंच के पक्ष से कारू यादव, शैलेश यादव, सौरभ यादव, सुभाष यादव सहित 20 अज्ञात पर केस किया है.
जबकि मिर्जापुर गांव के लालू यादव, तूफानी यादव, संतोष साह, सौरभ, दीपक यादव, हरदेव यादव, बबुआ यादव सहित अज्ञात को आरोपित बनाया है. थाना प्रभारी नसीम खान ने बताया कि गोलीबारी कर रहे लोगों ने पुलिस पर भी फायरिंग की है. सभी पर केस दर्ज हो गया है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement