24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीवान व अलमारी में भरी पड़ी थी शराब

कार्रवाई. अपार्टमेंट से संचालित किया जा रहा था शराब का कारोबार सिटी डीएसपी की सूचना पर की गयी छापेमारी, दीवान के नीचे रसोई के दराजों और गोदरेज के कोने-कोने में रखी मिली थी शराब की पेटियां भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर स्थित सेंट टेरेसा स्कूल के समीप विनय वीणा अपार्टमेंट के वन […]

कार्रवाई. अपार्टमेंट से संचालित किया जा रहा था शराब का कारोबार

सिटी डीएसपी की सूचना पर की गयी छापेमारी, दीवान के नीचे रसोई के दराजों और गोदरेज के कोने-कोने में रखी मिली थी शराब की पेटियां
भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर स्थित सेंट टेरेसा स्कूल के समीप विनय वीणा अपार्टमेंट के वन रूम फ्लैट में शहर में अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़‍ी गयी. छापेमारी में जब पुलिस उक्त अपार्टमेंट में पहुंची, तो ग्राउंड फ्लोर का वह वन रूम फ्लैट लॉक था. वहीं पुलिस को कमरे के भीतर घुसने के लिए ताला तोड़ना पड़ा. इस दौरान पुलिस को कमरे में ही बने रसोई के स्लैब के नीचे रखी बोरियों में शराब की कुछ पेटियां मिली. जिसके बाद पुलिस ने जब दीवान पर रखे गद्दे को हटाया तो उसके नीचे से करीब बीस पेटी शराब बरामद की गयी. कमरे में बने अलमारी के सभी लॉकरों को तोड़कर पुलिस ने शराब बरामद किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने फ्लैट मालिक के भी फ्लैट की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी नहीं मिला.
दो साल से किराये पर रह रहा था अजय
राम कुमार राय उक्त अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर ही रहते थे. उन्होंने अपने फ्लैट के बाहर अपने एक अतिरिक्त वन रूम फ्लैट को एक युवक को किराये पर दे रखा था. राम कुमार राय की पत्नी ने बताया कि राम कुमार कोलकाता के एक प्लाय कंपनी में कार्यरत हैं. घटना की सूचना के तुरंत बाद उन्होंने कोलकाता से भागलपुर के लिए ट्रेन पकड़ लिया. उनकी पत्नी ने बताया कि दो साल पूर्व नवगछिया के अजय राय नामक युवक को उसने किराये पर कमरा दे रखा था. उस वक्त उसने खलीफाबाग चौक के समीप एलइडी बॉल की होलसेल दुकान चलाने की बात कही थी.
कमरे में मिली एक कॉपी, जिसमें
लिखा था कोड वर्ड. पुलिस छापेमारी के दौरान कमरे से शराब की पेटियों के अलावा एक कॉपी हाथ लगी है, जिसे पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है. उक्त डायरी में शराब और शहर के विभिन्न इलाकों के कोड वर्ड मिले हैं. इसके अलावा कॉपी में पुलिस को कई लोगों के नंबर भी लिखे मिले, जिसे पुलिस ने सर्विलांस पर डाल दिया है.
सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने बताया कि फ्लैट से बरामद शराब अब तक शहर में बरामद शराब की सबसे बड़ी खेप है. गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त अपार्टमेंट से शराब निकल रही है, जिसके बाद आदमपुर थानाध्यक्ष को छापेमारी का निर्देश दिया गया.
सृजन मामले में चर्चा में रहा है अपार्टमेंट
जिस विनय वीणा अपार्टमेंट से शराब की खेप बरामद की गयी है वह पिछले कुछ महीनों से चर्चा में रहा है. जानकारों के अनुसार सृजन मामले को लेकर भी अपार्टमेंट में छापेमारी की गयी थी. सृजन मामले में ही अपार्टमेंट के पार्किंग में दो गाड़ियों को बरामद किया गया था.
स्कूटी से होती थी डिलिवरी
अपार्टमेंट के कुछ लोगों ने बताया कि उक्त युवक के करीब 10 साथी हर रोज स्कूटी से ही आते-जाते थे. वहीं अजय ने भी स्कूटी रखी थी. पुलिस का मानना है कि कमरे पर आने वाले सभी दोस्त उसके डिलिवरी ब्वॉय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें