Advertisement
मोक्षदा के गौरव के 150 साल, एक लाख खर्च, शिक्षक लगा रहे चंदा
भागलपुर : बिहार का पहला बालिका विद्यालय. एशिया की पहली महिला डॉक्टर कांदिबनी गांगुली को इसी स्कूल ने दिया. नारी शिक्षा को नयी दिशा और आयाम देने के लिए स्कूल की स्थापना महर्षि अरविंद के पिता शिक्षाविद केडी घोष ने 1868 में की. स्कूल में पढ़ी लड़कियां देश ही नहीं विदेशों में भी नाम रोशन […]
भागलपुर : बिहार का पहला बालिका विद्यालय. एशिया की पहली महिला डॉक्टर कांदिबनी गांगुली को इसी स्कूल ने दिया. नारी शिक्षा को नयी दिशा और आयाम देने के लिए स्कूल की स्थापना महर्षि अरविंद के पिता शिक्षाविद केडी घोष ने 1868 में की. स्कूल में पढ़ी लड़कियां देश ही नहीं विदेशों में भी नाम रोशन कर रही हैं. कोलकाता से आस्ट्रेलिया तक. यहां की पढ़ी सैकड़ों छात्राएं बैंक मैनेजर, डॉक्टर और इंजीनियर हैं. 31 जनवरी को मोक्षदा बालिका इंटर विद्यालय के सार्ध शती स्थापना दिवस समारोह मनाने पर लगभग एक लाख खर्च होगा. समारोह के लिए स्कूल को चंदा मांगना पड़ रहा है. गौरव के डेढ़ सौ साल को यादगार बनाने के लिए स्कूल में कार्यरत 32 शिक्षक आपस में चंदा कर रहे हैं.
क्या होगा कार्यक्रम
पांच राज्यों का लोकनृत्य पेश करेंगी छात्राएं : 31 जनवरी को स्थापना दिवस समारोह में मंत्री रामनारायण मंडल के अलावा माध्यमिक शिक्षा के निदेशक भी शामिल होंगे. इस दौरान छात्राएं पांच राज्यों का लोकनृत्य पेश करेंगी. स्कूल परिसर में 11 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा, जो कि शाम तक चलेगा.
संकल्प पत्रिका का लोकार्पण : संकल्प पत्रिका का भी लोकार्पण होगा. स्कूल के प्राचार्य दयानंद जायसवाल पत्रिका तैयार कर रहे हैं. इसमें विद्यालय के इतिहास, भागलपुर की साहित्य व संस्कृति के अलावा नारी शिक्षा की महत्ता अंकित होगा. यह करीब साठ पेज का होगा.
कवि बनकर आयेंगे पूर्व एमपी : पूर्व एमपी स्थापना दिवस समारोह में कवि बनकर शामिल होंगे. फिरोजादाबद यूपी के पूर्व सांसद ओमपाल सिंह निडर समारोह में शामिल होंगे. वह जाने-माने कवि हैं. समारोह में वह कविता पेश करेंगे.
क्या है इतिहास : मोक्षदा विद्यालय मात्र चार बंगलाभाषी और दो हिंदी भाषी छात्राओं को लेकर शुरू किया गया. राजा शिवचंद्र बनर्जी ने विद्यालय को अर्थ दान दिया. इसलिए विद्यालय का नामकरण मोक्षदा विद्यालय उनकी माता के नाम पर हुआ. प्रथम प्राचार्या उर्मिला बनर्जी थी. छात्रा चंद्रलेखा बनर्जी आस्ट्रेलिया में प्रोफेसर हैं, तो चंदना विकास बैंक अधिकारी.
700 छात्राएं, 32 शिक्षक : मोक्षदा बालिका विद्यालय में फिलहाल 700 छात्राएं पढ़ रही हैं. नवमी से इंटर तक की यहां पढ़ाई हो रही है. स्कूल में 32 शिक्षक कार्यरत हैं. लेबोरेटरी, लाइब्रेरी और जिम भी स्कूल में है. स्कूल में कंप्यूटर के अलावा वोकेशनल शिक्षा भी दी जा रही है.
बिजली, पानी, शौचालय की दिक्कत : स्कूल में पानी की व्यवस्था तो है, लेकिन बेहतर नहीं. बिजली की तार भी बिखरे हैं. स्कूल में शौचालय की कमी है. छात्राओं व शिक्षिकाओं को दिक्कत होती है. स्कूल के भवन जर्जर हो चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement