30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्टल दिखा करते थे लूट,दो गिरफ्तार

भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के बौंसी पुल के निकट शनिवार देर शाम मर्ति का सामान लेने जा रहे आकाश शर्मा से पिस्टल की नोक पर लूट को अंजाम देने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दर्ज करायी गई प्राथमिकी में नामजद दो युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जबकि एक […]

भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के बौंसी पुल के निकट शनिवार देर शाम मर्ति का सामान लेने जा रहे आकाश शर्मा से पिस्टल की नोक पर लूट को अंजाम देने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दर्ज करायी गई प्राथमिकी में नामजद दो युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जबकि एक से पूछताछ कर उसे छोड़ दिया.
पूछताछ के दौरान युवकों ने लाइटर पिस्टल दिखाकर लूट करने की बात कबूल की. क्षेत्र के श्याम लाल लेन निवासी आकाश शर्मा के दिये गये आवेदन के अनुसार वह शनिवार देर शाम साढ़े सात बजे सरस्वती पूजा की तैयारी के लिए सामान की खरीद के लिए निकला था. तभी अचानक बौंसी पुल के पास एक झोपड़ी से चार युवक निकले और पिस्टल दिखा कर उसका मोबाइल छीन लिया. वहीं शोर मचाने पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने शिवपुरी कॉलोनी निवासी राजकुमार को पकड़ कर उसकी धुनाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया. जबकि तीन अन्य भागने में सफल रहे.
शनिवार रात आकाश के लिखित आवेदन में राजकुमार, अमन कुमार उर्फ नुनु, छोटू कुमार और मोनू मंडल सभी छटपटी तालाब इलाके के रहने वालों के विरुद्ध केस दर्ज कराया था. आवेदन के आधार पर इंस्पेक्टर राम एकबाल यादव ने शनिवार देर रात करीब एक बजे दो युवकों को हिरासत में ले लिया. रविवार को पूछताछ के बाद राजकुमार और छोटू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि एक अन्य को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. वहीं मामले के अन्य दो आरोपी अमन और मोनू अभी भी फरार हैं.
विगत दो माह में हुई लूट की घटना में करायी गयी पहचान. लूट मामले में हिरासत में लिये गये तीन युवकों की पहचान के लिए पुलिस ने रविवार को हाल के दिनों में हुई लूटपाट के शिकायतकर्ताओं को थाना बुलाया था. इस दौरान विगत दो जनवरी को अंग उत्थानांदोलन के अध्यक्ष गौतम सुमन के बेटे से भी कुछ अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर उसका स्मार्टफोन लूट लिया था. वहीं पहचान में उनके बेटे ने उक्त आरोपियों को पहचानने से इंकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें