27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसपी ने पूर्व में किया था अलर्ट सचेत रहते, तो नहीं होता शोकॉज

अंकित आनंद भागलपुर : 11 जनवरी 2018 को डीआइजी विकास वैभव ने एसएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने मासिक कार्य विवरणी एवं भ्रमण दैनदिनी रजिस्टर को अपडेट नहीं करने वाले डीएसपी कहलगांव समेत 11 इंस्पेक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा था. भागलपुर एसएसपी ने 28 दिसंबर 2017 को सिटी डीएसपी, डीएसपी विधि व्यवस्था, कहलगांव […]

अंकित आनंद
भागलपुर : 11 जनवरी 2018 को डीआइजी विकास वैभव ने एसएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने मासिक कार्य विवरणी एवं भ्रमण दैनदिनी रजिस्टर को अपडेट नहीं करने वाले डीएसपी कहलगांव समेत 11 इंस्पेक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा था.
भागलपुर एसएसपी ने 28 दिसंबर 2017 को सिटी डीएसपी, डीएसपी विधि व्यवस्था, कहलगांव डीएसपी समेत सभी पुलिस निरीक्षकों, थानाध्यक्षों और सभी अंचल पुलिस निरीक्षकों को पुलिस महानिरीक्षक के संभावित निरीक्षण कार्यक्रम का हवाला देते हुए मासिक कार्य विवरणी और भ्रमण दैनंदिनी समर्पित करने का लिखित आदेश दिया था. उक्त अधिकारियों और पदाधिकारियों ने एसएसपी द्वारा जारी निर्देश की भी अवहेलना की. जानकारों के मुताबिक अगर उक्त अधिकारी ने 15 दिन पहले दिये गये निर्देश का ससमय पालन किया होता तो वे स्पष्टीकरण की कार्रवाई से बच जाते.
18 में से महज दो दारोगा ने दी थी मासिक कार्य विवरणी. डीआइजी को मिली रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि जिले के 18 थानाध्यक्षों में से सिर्फ दो थानाध्यक्ष क्रमश: एकचारी थाने के एसआइ ज्योतिष कुमार व सुलतानगंज थाने के सब इंस्पेक्टर गगन कुमार सुधाकर को छोड़ किसी ने भी अपनी मासिक विवरणी एसएसपी को उपलब्ध नहीं कराया है.उक्त अधिकारी/पदाधिकारी से मांगा गया था स्पष्टीकरण
पद-तैनाती स्थल नाम
डीएसपी कहलगांव रामानंद प्रसाद कौशल
इंस्पेक्टर सुलतानगंज विपिन लाल राम
इंस्पेक्टर लॉ एंड आर्डर विजय कुमार
इंस्पेक्टर मोजाहिदपुर अमर विश्वास
इंस्पेक्टर पीरपैंती कुणाल आनंद
इंस्पेक्टर सदर मो इमान उल्लाह
इंस्पेक्टर कोतवाली केदार नाथ सिंह
इंस्पेक्टर नाथनगर मो जनीफुद्दीन
इंस्पेक्टर तातारपुर अमर नाथ प्रसाद
इंस्पेक्टर महिला थाना सुभद्रा कुमारी
इंस्पेक्टर इशाकचक राम इकबाल यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें