19 जगहों पर डीप बोरिंग का निर्माण किया जायेगा. इस प्रस्ताव पर टीम ने पूरी सहमति प्रदान कर दी.
Advertisement
19 जगहों पर डीप बोरिंग, टीम ने दी सहमति
19 जगहों पर डीप बोरिंग का निर्माण किया जायेगा. इस प्रस्ताव पर टीम ने पूरी सहमति प्रदान कर दी. रेलवे को सौंपा नक्शा, जल्द होगा भोलानाथ फ्लाई ओवर का निर्माण पुल निर्माण निगम ने कमियों को दूर कर रेलवे को सौंपा नक्शा, सप्ताह भर में मिलेगी मंजूरी मालदा रेलवे डिवीजन को किया गाइड भागलपुर : […]
रेलवे को सौंपा नक्शा, जल्द होगा भोलानाथ फ्लाई ओवर का निर्माण
पुल निर्माण निगम ने कमियों को दूर कर रेलवे को सौंपा नक्शा, सप्ताह भर में मिलेगी मंजूरी
मालदा रेलवे डिवीजन को किया गाइड
भागलपुर : प्रस्तावित भोलानाथ फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण की कवायद तेज हो गयी है. रेलवे ने नक्शा (जेनरल एरेंजमेंट ड्राइंड) में जो कमियां बता कर लौट दिया था, उसमें सुधार कर पुल निर्माण निगम ने फिर से रेलवे को सौंप दिया है. इस बार पुल निर्माण निगम ने मालदा रेलवे डिवीजन जाकर उनको गाइड भी किया है. रेलवे से भी सप्ताह भर के अंदर नक्शा को मंजूरी देने का भरोसा मिला है. सप्ताह भर के अंदर अगर नक्शा को मंजूरी मिलती है तो पुराने डीपीआर को केवल संशोधन कराने की आवश्यकता रह जायेगी. इसके बाद टेंडर निकालना बाकी रह जायेगा. टेंडर डिसाइड होने के साथ ब्रिज निर्माण का कार्य शुरू होगा. लगभग दो साल से नक्शा के पेच में फ्लाई ओवर निर्माण का मामला फंसा हुआ था.
1110 मीटर लंबा फ्लाई ओवर बनेगा. मिरजानहाट शीतला स्थान चौक से भीखनुपर के बीच 1110 मीटर लंबा फ्लाई ओवर का निर्माण होगा. यह रेलवे ट्रैक से सात मीटर ऊंचा बनेगा.
रेलवे से सहमति मिलते ही भोलानाथ फ्लाई ओवर डीपीआर संशोधित कर टेंडर निकाला जायेगा. इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा.
विनय कुमार, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर, पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement