20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में छह लाख लोग मिलायेंगे हाथ

तैयारी पूरी. पहुंचे प्रभारी मंत्री, आज 12.00 बजे से 12.30 बजे के बीच बनायी जायेगी मानव शृंखला भागलपुर : दूसरी बार इतिहास बनने जा रही मानव शृंखला का आयोजन आज बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के पक्ष में होगा. इसके लिए प्रशासन सभी तरह की तैयारियों के लिए देर रात तक जुटा था. जिले की […]

तैयारी पूरी. पहुंचे प्रभारी मंत्री, आज 12.00 बजे से 12.30 बजे के बीच बनायी जायेगी मानव शृंखला

भागलपुर : दूसरी बार इतिहास बनने जा रही मानव शृंखला का आयोजन आज बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के पक्ष में होगा. इसके लिए प्रशासन सभी तरह की तैयारियों के लिए देर रात तक जुटा था. जिले की 272 किमी सड़क पर मानव शृंखला में छह लाख की आबादी भाग लेगी. दोपहर 12.00 बजे से 12.30 बजे दिन तक तय रूट पर एक साथ लोग एक-दूसरे से हाथ मिलाकर खड़े रहेंगे. शृंखला वाले रूट पर सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक सभी प्रकार के वाहन बंद रहेंगे.
कुछ वाहनों के आने-जाने पर रोक नहीं होगी. तिलकामांझी से कचहरी चौक के बीच गण्यमान्य की कतार रहेगी. इसमें प्रभारी सह जल संसाधन मंत्री ललन सिंह, प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार आदि होंगे. प्रभारी सह जल संसाधन मंत्री ललन सिंह मानव शृंखला में भाग लेने के लिए शनिवार की देर शाम भागलपुर आ गये. उन्होंने परिसदन में पदाधिकारियों के साथ तैयारी को लेकर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. प्रशासनिक तैयारी के बारे में बताया गया िक अनुमंडल वाइज वरीय पदाधिकारियों को नोडल के तौर पर तैनात किया गया है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि पिछली बार की मानव शृंखला शराब बंदी के खिलाफ थी, जिसमें आम लोगों का अपार समर्थन रहा. प्रभारी मंत्री की बैठक के दौरान प्रशासन के आलाधिकारी भी मौजूद थे.
इनके परिचालन पर नहीं होगी पाबंदी : शृंखला के दौरान प्रशासनिक, पुलिस, कोर्ट, आयोजन में शामिल वाहन, आपातकालीन वाहन जैसे एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन, शव वाहन, पानी टैंकर, मीडिया के वाहन व एेसे वाहन जो किसी मरीज को लेकर जा रहे हों.
डीएम ने भी अफसर के साथ की समीक्षा : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने मानव शृंखला को लेकर शनिवार को डीआरडीए सभागार में बैठक की. कहा कि मानव शृंखला के कारण किसी भी न्यायिक पदाधिकारी को न्यायालय आने-जाने में व्यवधान उत्पन्न न हो. मौके पर डीडीसी आनंद शर्मा, सीएस डॉ विजय कुमार, एडीएम हरिशंकर प्रसाद सहित तीनों एसडीओ उपस्थित थे.
बैठक में नहीं आने पर 16 पदाधिकारी से शोकॉज : मानव शृंखला को लेकर शुक्रवार को बैठक में नहीं आनेवाले 16 पदाधिकारियों से शोकॉज हुआ है. डीएम की अध्यक्षता में शाम चार बजे बैठक का आयोजन हुआ था. इसमें कई पदाधिकारी नहीं आये थे.
यह रहेंगे भीड़ नियंत्रण व अन्य के लिए जिम्मेदार
सभी एसडीओ व डीएसपी, एसडीपीओ.
शृंखला के दौरान सभी थानाध्यक्ष.
जेएलएनएमसीएच अधीक्षक व सदर अस्पताल स्वास्थ्य केंद्र को अपडेट
अफसरों की रहेगी नियमित मॉनीटरिंग
बैठक करते डीएम, डीडीसी, सीएस व अन्य पदाधिकारी.
तिलकामांझी से कचहरी चौक के बीच गण्यमान्य की रहेगी कतार
जिले में 272 किमी सड़क पर शृंखला के लिए लोगों की बनी सूची
आने-जाने के लिए बने वैकल्पिक मार्ग
अमरपुर–भागलपुर पथ.
घोरघट से जीरो माईल भागलपुर (पश्चिम से पूरब की ओर दाहिने लेन पर).
बरारी–मायागंज की तरफ से तिलकामांझी चौक, उत्तर तरफ से
पीरबाबा चौक, आदमपुर चौक, मानिक सरकार चौक, बुढ़ानाथ चौक, नया बाजार चौक होते हुए कोतवाली चौक तक. वहीं स्टेशन चौक से कोतवाली चौक के तरफ से होते हुए उक्त मार्ग से होते हुए तिलकामांझी–मायागंज–बरारी तक जायेगी.
कोतवाली चौक से मन्दरोजा, सराय, विश्वविद्यालय, नरगा, महाशय ड्योढ़ी, तांती बाजार, विषहरी स्थान होते हुए नाथनगर बाईपास बिग्घी मोड़ तक.
हबीबपुर की तरफ से गुड़हट्टा चौक/ मुस्लिम उ0 वि0 समपार के दक्षिण तरफ तक.
गुड़हट्टा चौक से फुलबरिया, सिमरिया होते हुए जगदीशपुर तक.
सबौर से पंचमुखी हनुमान मंदिर, मनसरपुर होते हुए जीरो माईल एवं वहां से अंदर के रास्ते होते हुए बरहपुरा की तरफ से पुलिस लाईन के पीछे तक.
जीरोमाईल भागलपुर से जीरोमाईल नवगछिया विक्रमशिला सेतु के दक्षिण से उत्तर की ओर दाहिने लेन पर.-
सतीशनगर (नारायणपुर) से कटरिया (रंगरा प्रखण्ड) (एन0एच0 31) पश्चिम से पूरब की ओर दाहिने लेन पर.
जीरो माईल भागलपुर से मिर्जाचौकी (एन0एच0 – 80) पश्चिम से पूरब की ओर दाहिने लेन पर.
जगदीशपुर प्रखण्ड से कोतवाली होते हुए सन्हौला चौक तक.
जहा्नवी चौक 14 नं रोड से बिहपुर प्रखण्ड तक.
रंगरा थाना से रंगरा प्रखंड, रोड नं-14, बिरवन्ना चौक खगडि़या सीमा तक.
महंथ स्थान से जयरामपुर, सतियारा, बभनगामा, बिरवन्ना, खगडि़या सीमा तक.
विजय घाटी पुल से कदवा थाना, मिलन चौक, पकरा बासा, चौसा सीमा तक.
यह है मानव शृंखला का मुख्य पथ व उप पथ
मिर्जाचौकी(झारखंड सीमा) से शंकरपुर पुल तक(एनएच-80): कुल 47 किमी
त्रिमुहान से सनोखर-दिग्घी तक 14 किमी
गोल सड़क घोघा से सन्हौला तक 17 किमी
शंकरपुर पुल से घोरघट पुल तक (एनएच-80): कुल 52.50 किमी
जीरोमाइल भागलपुर से
जाह्नवी चौक(विक्रमशिला सेतु मार्ग): 6 किमी
कचहरी चौक से शीतला स्थान चौक-गोराडीह तक: 13 किमी
उल्टा पुल से जगदीशपुर तक:
13 किमी
अकबरनगर से शाहकुंड तक: 13 किमी
कृष्णगढ़ चौक से सुलतानगंज-असरगंज-धांधी बेलारी तक(बांका जिला सीमा प्रारंभ): 12 किमी
कुर्सेला पुल सीमांत से सतीशनगर चौक (खगड़िया जिला सीमा प्रारंभ तक): कुल 48 किमी
जाह्नवी चौक(विक्रमशिला सेतु मार्ग) से मिलन चौक(मधेपुरा सीमा प्रारंभ तक): 26 किमी
चोरहर गांव से खरीक बाजार तक: 4 किमी
मवि इस्माइलपुर से प्रखंड कार्यालय इस्माइलपुर तक: .05 किमी
प्रखंड कार्यालय नारायणपुर से (एनएच-31) भाया (एनएच-14): 3 किमी
नोट: उक्त वैकल्पिक पथ के अलावा भी मानव शृंखला पथ के अतिरिक्त अन्य सभी (कच्ची एवं पक्की) पथ यातायात के लिए खुले रहेंगे.
अनुमंडल वाइज दूरी, जोन, सब जोन व सेक्टर
सदर अनुमंडल के 109.5 किमी में 1100 सेक्टर व 74 सब जोन हैं.
कहलगांव अनुमंडल के 78 किमी में 814 सेक्टर व 55 सब जोन हैं.
नवगछिया अनुमंडल के 84.5 किमी में 880 सेक्टर व 59 सब जोन हैं.
तीन कलस्टर पर एकत्र रहेंगे सरकारी कर्मी : कार्यालय प्रधान को छोड़ सभी सरकारी कर्मी को चार जगहों पर एकत्र रहेंगे. निगम क्षेत्र के सभी कार्यालय कर्मी बरारी स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के कर्मी अनुमंडल कार्यालय नवगछिया, कहलगांव के विभागीय कर्मी वहां के शारदा पाठशाला में और सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र के सभी कर्मी प्रखंड कार्यालय में मौजूद होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें