भागलपुर : जेएलएनएमसीएच में बड़ी संख्या में हेपेटाइटिस बी के मामले जांच में पाये जा रहे हैं. यहां पर तैनात लैब टेक्निशियन, आपरेशन टेक्निशियन व नर्सें हेपेटाइटिस बी मरीजों के टच में आने के कारण लगातार हेपेटाइटिस का शिकार होने की जद में रहती हैं. इसको लेकर मायागंज हॉस्पिटल के जिम्मेदारों ने हॉस्पिटल के एलटी, ओटी व नर्सों को हेपेटाइटिस बी का पहला डोज देने के बाद दूसरा डोज देना भूल गया. जबकि दूसरा डोज अब तक लग जाना चाहिए था.
दूसरा डोज 18 से 22 जनवरी के बीच हर हाल में दे दिया जाना चाहिए था. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि उन्होंने हेपेटाइटिस बी का दूसरा डोज लगाने के लिए आदेश जारी कर दिया था. मैट्रन चाइना मुखर्जी ने कहा कि उन्होंने हेपेटाइटिस बी डोज आपूर्ति कंपनी को बता दिया है, जब आयेगा तो लग जायेगा.