भागलपुर: जीरो माइल थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में बम विस्फोट में बैंककर्मी की पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गयी. घटना एक मई की सुबह की है. घायल मुस्कान (23) का इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बतायी है. मुस्कान के पति शेखर उर्फ राकेश यादव कॉपरेटिव बैंक, गोड्डा में कैशियर हैं.
बैंककर्मी राकेश ने बताया कि उनके चार पड़ोसी चुन्ना यादव उर्फ सुनील यादव, राम जतन यादव, संजय यादव, लछुआ यादव समेत अन्य लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. उक्त लोगों से हमलोगों की पुरानी दुश्मनी है.
राकेश के मुताबिक ठीक एक साल पूर्व एक मई 2013 को सुनील यादव के बच्चे की लाश गांव के तालाब के पास मिली थी. इस मामले में सुनील ने मेरे ऊपर हत्या का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामले की जांच की और मुङो क्लीन चिट दे दी. इसके बाद सुनील ने बदला लेने की धमकी दी थी. गुरुवार की सुबह मेरी पत्नी घर के पीछे खड़ी थी, तभी उक्त लोगों ने बम विस्फोट कर दिया. राकेश ने बताया कि धमकी के कारण हमलोग काफी डरे हुए थे और शनिवार तक गोड्डा में शिफ्ट करने की तैयारी थी, लेकिन उससे पहले ही पड़ोसियों ने वारदात को अंजाम दे दिया. वहीं पुलिस का कहना है कि घर के पीछे कूड़े के ढेर में बम विस्फोट हुआ है.