अपराध. हुसैनाबाद चौक पर गोलीबारी व बमबाजी
Advertisement
कोलकाता से आये थे दाे शूटर
अपराध. हुसैनाबाद चौक पर गोलीबारी व बमबाजी भागलपुर : हुसैनाबाद चौक के समीप नौशाद गिरोह के शूटर फिरोज मियां के भाई मो अफरोज पर गोली व बम से हमला मामले में स्थानीय लोग व पुलिस का कहना है कि हमलावर कोलकाता के मटियाब्रुज से आये थे. रिंकू व मुमताज मियां हुसैनाबाद में नहीं रहते हैं. […]
भागलपुर : हुसैनाबाद चौक के समीप नौशाद गिरोह के शूटर फिरोज मियां के भाई मो अफरोज पर गोली व बम से हमला मामले में स्थानीय लोग व पुलिस का कहना है कि हमलावर कोलकाता के मटियाब्रुज से आये थे. रिंकू व मुमताज मियां हुसैनाबाद में नहीं रहते हैं. टिंकू मियां की रची योजना में फिरोज व उसके भाई मो अफरोज की हत्या करने की नीयत से अपराधी आये थे. फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रातभर गुप्त ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी.
मो अफरोज ने पुलिस को बताया कि खाना खाने के बाद घर से तीन सौ मीटर की दूरी पर सुसराल गये थे. शौचालय का निर्माण कराया गया था. खड़े होकर देख रहे थे. अचानक हथियारबंद अपराधी नजदीक आते ही गाली देने लगा. मुमताज मियां के हाथ में लंबा हथियार था. गोली चला दी. एक गोली दूसरी तरफ चली गयी. दूसरी गोली बायां कंधा को छूती निकल गयर. इसके बाद तीन बम से हमला किया. भाग कर वह सुरक्षित जगह पहुंच गया. अफरोज ने पुलिस को बताया कि वह कपड़ा का फेरी करता है. पूर्णिया व भागलपुर में घूम-घूम कर कपड़े का फेरी करता है.
फेकू मियां मामले में आरोपित है फिराज मियां: फेकू मियां हत्याकांड में नौशाद कुरैशी का शूटर रहा है फिरोज मियां. मामले में जमानत मिली है, लेकिन जमानत टूट चुकी है. पुलिस फिरोज के घर की कुर्की जब्ती कर चुकी है. फिरोज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, लेकिन पुलिस अबतक उसे गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
नौशाद गिरोह ने की थी फेकू मियां की हत्या: वर्ष 2010 के नौ दिसंबर की सुबह चाय पीने फेकू मियां मरकजी टोला आया था. इस दौरान घातक लगाये नौशाद गिरोह के ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के पीछे का कारण गया से निकलने वाले कन्ना-खिताब का बिजेनस था. इसमें फेकू मियां के बेटे टिंकू मियां ने नौशाद कुरैशी, डैनी मियां, मो एकराम, मो फिरोज, मो गयारू व मो प्यारू को आरोपित बनाया था. इसमें नौशाद कुरैशी सहित कई आरोपित जेल में बंद है, जबकि फिराज अभी भी फरार चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement