नवगछिया: कोसी नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने से गुरुवार को विजय घाट स्थित पीपा पुल का संपर्क पुनामा घाट से टूट गया. इससे नवगछिया प्रखंड के कोसी पार की तीन पंचायातों ढोलबज्जा, कदवा दियारा एवं पुनमाप्रतापनगर नगर का प्रखंड मुख्यालय से पूरी तरह से संपर्क भंग हो गया है.
इन पंचायतों के लोग पीपा पुल से ही नवगछिया प्रखंड मुख्यालय आते हैं. लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने के लिए नौका ही सहारा रह गयी है, किसानों का कहना है कि खेती के समय भी पीपा पुल को देर से जोड़ा गया था.
उस समय खाद बीज बड़ी कठनाई से नौका से उस पार ले जाना पड़ा था. अब जब मक्का की फसल कट कर तैयार है, तो इसे बाजार ले जाने के समय भी पुल का संपर्क टूट गया है. नवगछिया के अनुमंडलाधिकारी ई अखिलेश कुमार ने दो दिनों के अंदर पीपा पुल को जोड़ने का निर्देश पीपा पुल के संवेदक को दिया है. संवेदक ने कहा कि पुल में ड्रम जोड़ने के बाद यातायात बहाल हो जायेगा.
परेशान हैं लोग : इधर पीपा पुल का संकर्प टूटने के साथ ही लोगों की मजबूरी का फायदा नाविक उठाने लगे हैं. लोगों ने बताया कि कोसी के दोनों घाटों पुनामा घाट एवं मिल्की घाट पर चलने वाली नावों के नाविक मनमाना भाड़ा वसूल रहे हैं. पुनामा प्रताप नगर पंचायत के मुखिया प्रलय कुमार विद्रोही ने कहा कि कई नाव बिना बंदोबस्ती के ही चलायी जा रही है. नाव पर क्षमता से अधिक लोगों को चढ़ाया जा रहा है. एक यात्री ने बताया कि मोटरसाइकिल के साथ उसे पार करने के लिए उससे 60 रुपये लिये गये.
ओवरलोडिंग से गयी है कई जान : कोसी नदी में पिछले वर्ष भी नौका हादसे में कई लोगों की जानें जा चुकी हैं. इसके बावजूद क्षमता से अधिक सवार करने पर रोक नहीं लगायी जा सकी. दूसरी ओर लोगों की भी मजबूरी है कि वे जान जोखिम में डाल कर ओवरलोडेड नाव पर सवार होते हैं. क्योंकि एक नाव खुलने के बाद जब तक दूसरी नाव भी पूरी तरह से भर नहीं जाती, नाविक उसे पार नहीं ले जाता है. इसमें लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है.